Ankit Rajpoot: भारतीय फर्स्ट क्लास क्रिकेट का जाना-माना नाम अंकित राजपूत ने बीती रात क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान सोशल मीडिया पर किया। 31 साल के अंकित राजपूत ने अपने करियर में चार आईपीएल टीम का हिस्सा रह चुके हैं। अंकित के संन्यास के बाद टीम इंडिया से बाहर चल रहे ये 3 फ्लॉप खिलाड़ी भी संन्यास का ऐलान जल्द कर सकते हैं।
ये 3 फ्लॉप खिलाड़ी जल्द कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
सोमवार की शाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट के खिलाड़ी अंकित राजपूत ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब उनके बाद भारतीय टीम से बाहर चल रहे मनीष पांडे, करुण नायर और विजय शंकर भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। तीनों खिलाड़ी काफी टाइम से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और अब इन तीनों के टीमे में वापसी की कोई उम्मीद नहीं है।
आखिरी बार कब आए थे टीम में नजर
35 वर्षीय मनीष पांडे ने साल 2015 में इंटरनेशनल वनडे और टी20 में डेब्यू किया था। वह आखिरी बार टीम में स2021 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आए थे। इसके अलावा करुण नायर ने साल 2016 में टीम के लिए डेब्यू किया और 2017 में आखिरी बार टेस्ट मैच में खेलते नजर आए थे।
अब अगर विजय शंकर की बात करें तो घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडू के लिए खेलने वाले विजय शंकर ने साल 2018 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था और आखिरी मैच टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2019 में खेला था।
टीम में वापसी की नहीं है उम्मीद
बता दें कि भारतीय टीम के इन तीनों खिलाड़ियों ने काफी समय पहले ही टीम के लिए इंटरनेशनल मुकाबला खेला था, लेकिन अब वह टीम के किसी फॉर्मेट का हिस्सा नहीं है और अब वह उम्र के ऐसे पड़ाव पर हैं जहां से उनका टीम में वापसी करना मुश्किल है। यहां से कयास लगाए जा रहे हैं कि तीनों खिलाड़ी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ करवाकर हो जायेगा टीम इंडिया को बंपर फायदा, फिर इस तरह खेल लेगी WTC फाइनल