Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में चौथा मैच खेला जा रहा है। इसी मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंजर्ड हो गए हैं। हालांकि पंत से पहले ही अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) इंजर्ड हो गए थे और टीम से बाहर हो गए थे।
इसी कड़ी में अब अब दो अन्य भारतीय खिलाड़ी भी इंजरी की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं, जिसने सभी की चिंता बढ़ा दी है। तो आइए जानते हैं कि कौन हैं वो दो खिलाड़ी जो इंजर्ड होकर टीम से बाहर हुए हैं।
यह दो खिलाड़ी हुए इंजर्ड
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के जो दो खिलाड़ी इंजर्ड हुए हैं वह पुरुष टीम के नहीं बल्कि महिला क्रिकेट टीम की हैं। ज्ञात हो कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) और प्रिया मिश्रा (Priya Mishra) इंजरी की वजह से ऑस्ट्रेलिया के साथ होने जा रही सीरीज से बाहर हो गई हैं।
मालूम हो कि भारत की महिला ए क्रिकेट टीम को 7 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के साथ तीन टी20, 3 वनडे और एक मल्टी द मैच खेलना है। लेकिन इससे पहले ही इन खिलाड़ियों के इंजर्ड होने की वजह से टीम को काफी बड़ा झटका लगा है।
बीसीसीआई मेडिकल टीम रख रही है दोनों का ख्याल
ज्ञात हो कि श्रेयंका पाटिल और प्रिया मिश्रा काफी टाइम में से इंजर्ड चल रहे हैं। लेकिन उम्मीद जताई जा रही थी कि ऑस्ट्रेलिया ए दौरे के लिए यह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और इस वजह से बीसीसीआई ने जब 10 जुलाई को टीम का ऐलान किया था तो उसमें इन दोनों को रखा था।
मगर अभी तक इनके इंजरी से रिकवर नहीं होने की वजह से बीसीसीआई ने धारा गुर्जर (Dhara Gujjar) और प्रेमा रावत (Prema Rawat) को टीम में मौका दिया है। इसके अलावा यस्थिका भाटिया (Yastika Bhatia) को भी वनडे सीरीज के लिए टीम में चुन लिया गया है।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का कार्यक्रम घोषित, इस ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
धारा गुर्जर और प्रेमा रावत को अब तीनों टीमों में मिल गया है मौका
दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) ने धारा गुर्जर और प्रेमा रावत को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए पहले ही टीम में शामिल कर रखा था। लेकिन धारा गुर्जर को पहले केवल वनडे और मल्टी डे मैच के लिए टीम में चुना गया था। वहीं प्रेमा सिर्फ टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड का हिस्सा थीं। लेकिन अब इन्हें तीनों सीरीजों के लिए टीम में चुन लिया गया है। तो देखना होगा कि इन सभी का प्रदर्शन कैसा रहेगा।
7 अगस्त से 21 अगस्त तक चलेगी सीरीज
बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की शुरुआत 7 अगस्त से होगी। पहला मैच 7 अगस्त, दूसरा 9 अगस्त और तीसरा 10 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जो कि 13, 15 और 17 अगस्त को होगी। इसके बाद इस दौरे का लास्ट मैच एक मल्टी डे मैच होगा, जो कि 21 अगस्त से 24 अगस्त तक चलेगा।