Indian players – इंडियन क्रिकेट इस समय एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है। आपको बता दें हाल ही में दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल (IPL) से संन्यास लेकर दुनिया भर की लीगों में खेलने का ऐलान कर दिया।
ऐसे में अब चर्चा इस बात की है कि अश्विन के बाद कौन से बड़े भारतीय खिलाड़ी (Indian players) अपने करियर का अध्याय बंद कर सकते हैं। मिडिया रिपोर्ट्स और हालिया प्रदर्शन को देखते हुए यह लगभग तय माना जा रहा है कि उमेश यादव, ईशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे भी अब क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
उमेश यादव गेंदबाजी और छक्कों का अनोखा रिकॉर्ड
आपको बता दें भारतीय खिलाड़ी (Indian players) में तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 57 टेस्ट मैचों में 170 विकेट चटकाए हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने 3 बार पांच विकेट और 1 बार दस विकेट हॉल हासिल किया। साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उनकी गेंदबाजी औसत 30.95 और इकॉनमी 3.51 रही। लेकिन उमेश सिर्फ गेंदबाजी के लिए ही नहीं, बल्कि बल्लेबाजी के एक रिकॉर्ड के लिए भी याद किए जाते हैं।
और तो और उन्होंने एक टेस्ट पारी में लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया था। साथ ही वह पहली दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी भी बने। हालांकि, रणजी ट्रॉफी 2025 में उनका प्रदर्शन बेहद फीका रहा और वह एक मैच में सिर्फ एक ही विकेट ले पाए। लिहाज़ा, ऐसे में उनका संन्यास अब लगभग तय माना जा रहा है।
Also Read – 6,4,4,4,4,6… भुवनेश्वर की गेंदबाज़ी पर चला ऋतुराज का बल्ला, 1 ओवर में जड़ दिए 29 रन
ईशांत शर्मा भी हैं लंबे फॉर्मेट के सबसे बड़े योद्धा
इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी (Indian players) में से एक अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। उन्होंने क्रमशः 311, 115 और 8 विकेट हासिल किए। साथ ही बता दें ईशांत 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने, उनसे पहले यह उपलब्धि कपिल देव ने हासिल की थी।
तो वहीं टेस्ट करियर में ईशांत ने 11 बार पारी में 5 विकेट और एक बार मैच में दस विकेट झटके। उनकी गिनती भारत के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में होती थी, खासकर विदेशी दौरों पर। लेकिन अफ़सोस, नवंबर 2021 के बाद से वह टीम इंडिया से बाहर हैं और अब वापसी की संभावना बेहद कम है। उनकी उम्र और गिरते प्रदर्शन को देखते हुए उनका संन्यास पक्का माना जा रहा है।
अजिंक्य रहाणे भी ले सकते हैं संन्यास
और आखिर में भारतीय टीम के पूर्व उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे भी अब संन्यास की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। 37 साल के रहाणे ने भारत के लिए अब तक 85 टेस्ट मैचों में 5077 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं उनकी सबसे बड़ी खासियत विदेशी पिचों पर खेली गई पारियां रही हैं। और तो और ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे मुश्किल दौरों पर रहाणे ने कई यादगार पारियां खेलीं।
साथ ही बता दें 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में एडिलेड टेस्ट की हार के बाद रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। लेकिन अफ़सोस, पिछले कुछ सालों से उनका फॉर्म गिरा और चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया। आईपीएल (IPL) में भी उनका प्रदर्शन स्थिर नहीं रहा। ऐसे में रहाणे का करियर भी अब संन्यास की ओर बढ़ता दिख रहा है।
FAQs
कौन-कौन से भारतीय खिलाड़ियों का संन्यास अब लगभग तय है?
अजिंक्य रहाणे ने अपने करियर में कितने रन बनाए हैं?