Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में भारत की कोई भी दांव कामयाब नहीं हो पा रहा है। सीरीज भारत के हाथ से निकलती नजर आ रही है, लेकिन सीरीज के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपने स्टार प्लेयर को भी गंवाया है।

सीरीज के दौरान ही टीम के स्टार प्लेयर रविचंद्रन अश्विन ने सीरीज के दौरान ही अपने संन्यास का ऐलान किया था और अब खबर आ रही है कि सिडनी टेस्ट के बाद भारत का एक और स्टार प्लेयर क्रिकेट को अलविदा कह देगा।

सिडनी टेस्ट इस खिलाड़ी का हो सकता है आखिरी

Ravindra jadeja

भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया में केवल सीरीज ही नहीं गंवा रही है बल्कि वह अपने स्टार प्लेयर को भी यहां गंवा रही है। इस सीरीज के दौरान टीम स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अचानक अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था और अब उनके बाद उनके खास दोस्त रवींद्र जडेजा भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

खबरों के मुताबिक सिडनी टेस्ट जडेजा का आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं।

अच्छे नोट पर खत्म करना चाहेंगे करियर

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का आखिरी मैच  3 फरवरी को खेला जाना है जिसमें भारत टीम जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेगी। जडेजा अपने करियर का अंत एक अच्छे मोड़ पर करना चाहेंगे जिस कारण टीम इस मैच को जीतने के लिए अपनी पूरी जान लगा देगी। जडेजा ने अपने करियर में रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी में कई महत्वपूर्ण मैच जीताए हैं।

जडेजा का इंटनेशनल  करियर

अगर रवींद्र जडेजा के इंटरनेशनल क्रिकेट की बात की जाए तो उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 300 से  ज्यादा इंटनेशनल मुकाबले खेले हैं जिनमें उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने ना केवल गेंदबाजी में बल्कि बल्लेबाजी में भी टीम का साथ दिया है। जडेजा ने टेस्ट फॉर्मेट में 79 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 35.06 की औसत से 3331 रन और 2.53 की इकॉनमी से 323 विकेट लिए हैं।

वनडे क्रिकेट में उन्होंने 197 मैच खेले हैं जिसमें 32.42 की औसत से 2756 रन और 4.88 की इकॉनमी से 220 विकेट झटके हैं। इसके अलावा अगर उनके टी20 करियर की बात की जाए तो जडेजा ने 74 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 21.45 की औसत से 515 रन और 7.13 की इकॉनमी से 54 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: इस ओपनर बल्लेबाज की टीम इंडिया में फिर से होगी वापसी, विजय हजारे में 1-2 नहीं लगातार लगा डाले 3 शतक