रोहित-विराट: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अबतक 3 मुकाबले खेले जा चुकें हैं। जबकि सीरीज का चौथा मैच मेलबोर्न के मैदान पर 26 दिसंबर से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के बीच ही दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अश्विन के संन्यास की उम्मीद अभी किसी ने नहीं की थी।
हालांकि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के 2 दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास की अटकलें तेज थी। लेकिन अब पूर्व खिलाड़ी एमएस धोनी के जिगरी यार ने रोहित-कोहली के संन्यास पर बड़ा बयान दिया और बताया है कि, यह दोनों खिलाड़ी कब संन्यास लेंगे।
रोहित-विराट के संन्यास पर आया बड़ा अपडेट!
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना और एमएस धोनी बेहद ही पक्के दोस्त माने जातें हैं। जबकि अब सुरेश रैना ने एक टीवी चैनल पर रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास पर एक बड़ा बयान दिया है। रैना का मानना है कि, रोहित-विराट अभी 2-3 साल और क्रिकेट खेल सकते हैं।
क्योंकि, रैना के हिसाब से टीम इंडिया को अभी यंग और अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत है। जिसके चलते यह दोनों खिलाड़ी अभी कुछ साल और इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकते हैं। हालांकि, अब देखना होगा कि, रोहित-विराट अपने संन्यास को लेकर किस नजरिए से देख रहें हैं।
खराब फॉर्म में चल रहें हैं दोनों खिलाड़ी
बता दें कि, रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी बेहद ही खराब फॉर्म से गुजर रहें हैं। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, यह दोनों खिलाड़ी भी जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से रन नहीं बने हैं।
जबकि न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भी खेले गए टेस्ट सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत से भी खराब रहा था। जबकि अब 1-2 महीने में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेला जाना है और देखने वाली बात होगी की तबतक रोहित-कोहली अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी कर पाते हैं या नहीं।
अश्विन के संन्यास ने किया मायुश
दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के संन्यास ने सभी को हिलाकर रख दिया है। क्योंकि, ऐसा माना जा रहा था कि,अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। लेकिन अश्विन ने सभी को मायुश कर दिया और उन्होंने 18 दिसंबर को ही संन्यास का ऐलान कर दिया।