Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर आर अश्विन ने बीते दिन (18 दिसम्बर) अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उनके संन्यास का ऐलान करने के बाद से ही भारतीय क्रिकेट में हलचल मची हुई है। कई फैंस का कहना है कि उन्होंने प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलने की वजह से संन्यास का ऐलान किया।
वहीं कइयों का कहना है कि उन्होंने अपनी उम्र और आगे के भविष्य को देखते हुए ऐसा कदम उठाया है। हालांकि इन्हीं सब चीजों के बीच विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास की तारीख बी सामने आ गई है। तो आइए जानते हैं कि आखिर विराट कोहली कब अपना अंतिम मैच खेलते दिखाई दे सकते हैं।
Virat Kohli भी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) के हालिया फॉर्म को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि वह जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। कई फैंस का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज उनकी आखिरी सीरीज हो सकती है। लेकिन ऐसा नहीं होगा। चूंकि हाल ही में आई खबर के अनुसार अभी कम से कम 2027 तक के वर्ल्ड कप तक खेलते दिखाई देंगे।
2027 वर्ल्ड कप खेलते दिख सकते हैं किंग कोहली
बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का कहना है कि विराट कोहली अभी संन्यास का ऐलान नहीं करेंगे। उनके कोच का कहना है कि वह अभी कम से कम 2027 वर्ल्ड कप तक खेलते दिखाई दे सकते हैं। कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने दैनिक जागरण से बात करते हुए कहा है कि विराट 5 साल और क्रिकेट खेलेंगे। राजकुमार शर्मा के अनुसार कोहली 2027 वनडे वर्ल्ड कप में भी खेलने वाले हैं।
हालांकि कोहली ने इसको लेकर कोई उपडेट नहीं दिया है। लेकिन हमारी राय के अनुसार ऐसा होने के 100 फीसदी आसार हैं। यानी वह वास्तव में 2027 तक खेलते दिखाई दे सकते हैं। मगर 2027 वर्ल्ड कप के बाद उनका खेल पाना असंभव हो जाएगा। चूंकि वह करीब 39 साल के हो जाएंगे।
कुछ ऐसा है विराट कोहली का क्रिकेट करियर
विराट कोहली (Virat Kohli) के वनडे करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 541 मैचों की 606 पारियों में 52.62 की औसत से 27260 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 81 शतक और 141 अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने टेस्ट में 9166, वनडे में 13906 और टी20 ने 4188 रन बनाए हैं।