Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Asia Cup के बाद अब 5 अक्टूबर को भी होगा India-Pakistan का मैच, ICC समेत PCB-BCCI भी खेलने को हुए राजी

After Asia Cup, now India-Pakistan match will be held on 5th October, ICC along with PCB-BCCI also agreed to play

India-Pakistan – पाठकों! हर बार की तरह इस बार भी एशिया कप 2025 (Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच होने वाले मुकाबलों ने क्रिकेट जगत का रोमांच बढ़ा दिया है। लेकिन अब खबर यह है कि एशिया कप Asia Cup) के ठीक बाद दोनों टीमें फिर आमने-सामने होंगी।

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पुष्टि की है कि भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) 5 अक्टूबर 2025 को आईसीसी (ICC) महिला क्रिकेट विश्व कप के राउंड-रोबिन मुकाबले में भिड़ेंगे। तो फिर आइये इस मामले को विस्तार से जानते है। 

भारत-पाकिस्तान एशिया कप के बाद सीधा वर्ल्ड कप क्लैश

Asia Cup के बाद अब 5 अक्टूबर को भी होगा India-Pakistan का मैच, ICC समेत PCB-BCCI भी खेलने को हुए राजी 1दरअसल, भारत की मेजबानी में 30 सितंबर से शुरू होने वाले महिला वनडे विश्व कप का सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। हालांकि अभी भी राजनीतिक हालात और हालिया सैन्य तनाव के चलते इस मैच को लेकर संदेह था, लेकिन ICC, PCB और BCCI के बीच बनी सहमति के बाद मैच का आयोजन सुनिश्चित होता नज़र आ रहा है।

Also Read – भारत में रिलीज होने जा रही है ये बैन फिल्म, जिसमें PAK एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर देंगे दिखाई!

क्यूंकि भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) का यह मैच कोलंबो, श्रीलंका में खेला जाएगा क्योंकि दोनों बोर्ड्स ने दिसंबर 2024 में हुए ICC-ब्रोकरड समझौते के तहत पाकिस्तान के सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर कराने पर सहमति दी थी।

क्यों खास है यह मुकाबला

भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के मैच हमेशा ही क्रिकेट फैंस के लिए खास रहते हैं। एशिया कप 2025 (Asia Cup) में 14 सितंबर और संभवतः 21 व 28 सितंबर को होने वाली भिड़ंतों के बाद 5 अक्टूबर का मुकाबला लगातार चौथा बड़ा मैच होगा। लिहाज़ा, इस तरह क्रिकेट प्रेमियों को लगातार एक महीने तक भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के रोमांचक मैच देखने का मौका मिलेगा।

Asia Cup के बाद अब 5 अक्टूबर को भी होगा India-Pakistan का मैच, ICC समेत PCB-BCCI भी खेलने को हुए राजी 2

राजनीतिक तनाव के बीच हुई सहमति

साथ ही बता दे हाल ही में दोनों देशों के बीच हुए चार दिन लंबे सैन्य संघर्ष ने हालात को और गंभीर बना दिया था। याद दिला दे इस संघर्ष में 70 से ज्यादा लोगों की जान गई, जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि BCCI, ICC से भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) को एक ही ग्रुप में न रखने की मांग करेगा।

लेकिन BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने साफ कहा कि भारत सरकार की नीति के चलते द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी, लेकिन ICC इवेंट्स में भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच मैच जरूर होंगे।

इसके बाद भी जारी रहेगा रोमांच

और तो और भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) की महिला टीमें अगले साल जून 2026 में महिला T20 विश्व कप में भी भिड़ेंगी। यह मैच इंग्लैंड के बर्मिंघम स्थित एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा। यानी एशिया कप और अक्टूबर 2025 के मुकाबले के बाद भी भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) का रोमांच थमने वाला नहीं है।

निष्कर्ष

एशिया कप 2025 (Asia Cup) के बाद भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) का सीधा मुकाबला 5 अक्टूबर को महिला वनडे विश्व कप में होगा। क्यूंकि राजनीतिक तनाव और युद्ध जैसी परिस्थितियों के बावजूद क्रिकेट ने एक बार फिर दोनों देशों को मैदान पर आमने-सामने लाने का रास्ता बना दिया है। ऐसे में फैंस के लिए यह किसी त्योहार से कम नहीं होगा, क्योंकि एशिया कप (Asia Cup) के बाद एक और हाई-वोल्टेज क्लैश उन्हें देखने को मिलेगा।

Also Read – League Stage के बाद अब इस डेट को फिर होगा India-Pakistan का मुकाबला, Super-4 में होगी दोनों टीमों की टक्कर

FAQs

एशिया कप 2025 के बाद भारत-पाकिस्तान का अगला मुकाबला कब होगा?
भारत-पाकिस्तान का अगला बड़ा मुकाबला 2026 टी20 वर्ल्ड कप में होगा, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे।
क्या भारत और पाकिस्तान को 2026 टी20 वर्ल्ड कप में एक ही ग्रुप में रखा जाएगा?
इस पर फैसला आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में होगा। हालांकि, दोनों टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखने की संभावना पर चर्चा हो रही है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!