Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एशिया कप के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी वनडे सीरीज, 14 सदस्यीय दल घोषित, PBKS-DC से 1-1 प्लेयर को मौका

After Asia Cup, ODI series will be held between India and Australia, 14-member squad announced, 1-1 player from PBKS-DC gets a chance

Asia Cup – दरअसल, एशिया कप (Asia Cup) की समाप्ति के तुरंत बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ODI सीरीज का आयोजन किया जाएगा। बता दे इस आगामी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ए (Australia A) की 14 सदस्यीय ODI टीम का ऐलान कर दिया गया है। यह सीरीज इंडिया ए के खिलाफ खेली जाएगी, जिसमें युवा खिलाड़ियों को मौका देकर भविष्य की सीनियर टीम के लिए तैयार किया जा रहा है।

इसके अलावा इस स्क्वाड में दो ऐसे खिलाड़ियों को चुना गया है जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में PBKS (पंजाब किंग्स) और DC (दिल्ली कैपिटल्स) का हिस्सा रहे हैं। साथ ही इन दो खिलाड़ियों का चयन कई क्रिकेट विशेषज्ञों की निगाह में आने का कारण बना है। चलिए जानते हैं कौन हैं ये दो खास खिलाड़ी ? और क्या इनकी मौजूदगी इस ODI सीरीज को रोमांचक बना सकती है?

PBKS के ऑलराउंडर एरॉन हार्डी पर सबकी नजरें

एशिया कप के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी वनडे सीरीज, 14 सदस्यीय दल घोषित, PBKS-DC से 1-1 प्लेयर को मौका 1बता दे एशिया कप (Asia Cup) के बाद एरॉन हार्डी (Aaron Hardie), जिन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के साथ आईपीएल (IPL) में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था, उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के इस ODI स्क्वाड में शामिल किया गया है। क्यूंकि हार्डी एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं जो बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख बदल सकते हैं। इसके अलावा ODI क्रिकेट में उन्होंने अब तक 13 मैचों की 10 पारियों में 166 रन बनाए हैं और साथ ही 10 विकेट भी लिए हैं।

Also Read – एशिया कप 2025 से पहले फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, टीम इंडिया में वापिस लौटा सबसे अनुभवी खिलाड़ी

और तो और T20I में उनके नाम 128 रन और 10 विकेट दर्ज हैं। साथ ही गौर करने वाली बात ये है कि हार्डी की सबसे बड़ी खासियत है उनका बैलेंस – वह मिडल ऑर्डर में तेज रन बना सकते हैं और साथ ही गेंदबाजी के समय अहम ब्रेकथ्रू भी दिला सकते हैं। इसके अलावा भारतीय उपमहाद्वीप की धीमी और स्पिन-अनुकूल पिचों पर ऑलराउंडर्स की अहम भूमिका होती है, और ऐसे में हार्डी जैसे खिलाड़ी टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

DC के विस्फोटक ओपनर जेक फ्रेजर मैकगर्क को मिला मौका

वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) भी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। हालांकि आईपीएल (IPL) 2025 में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा — उन्होंने 6 मैचों में मात्र 55 रन बनाए और दो बार खाता भी नहीं खोल पाए।

इसके बावजूद, एशिया कप (Asia Cup) के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें भारत दौरे के लिए चुना है। याद दिला दे दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 9 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन खराब फॉर्म के चलते वे बेंच पर बैठा दिए गए और उन्होंने इंडिया लौटने से इनकार कर दिया। लेकिन अब वही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया ए टीम का हिस्सा हैं और इंडिया की धरती पर खुद को दोबारा साबित करने का उनके पास सुनहरा मौका है।

ऑस्ट्रेलिया ए ODI स्क्वाड –

कूपर कोनोली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, सैम एलियट, जेक फ्रेजर मैकगर्क, एरॉन हार्डी, मैकेंज़ी हार्वे, टॉड मर्फी, तनवीर संगा, लियम स्कॉट, लाची शॉ, टॉम स्ट्रेकर, विल सदरलैंड, कैलम विडलर।

Also Read – पाकिस्तान के खिलाफ 3 ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान, दिल्ली कैपिटल्स से खेले क्रिकेटर को मिली कप्तानी

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!