टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) को अगले साल 2025 में इंग्लैंड का दौरा करना है, जहाँ पर उन्हें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसके लिए जल्द ही टीम का ऐलान किया जा सकता है और साथ ही कई बड़े खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है. इस सीरीज की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है.
पुजारा और रहाणे Team India में कर सकते हैं वापसी
इस सीरीज के लिए टीम में कई दिग्गज खिलाडियों की वापसी हो सकती है. टीम में अजिंक्या रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की वापसी हो सकती है. पुजारा और अजिंक्या काफी समय से टीम से बाहर चल रहे है लेकिन नए बल्लेबाज भी उनकी जगह पर कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है इसलिए उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें टीम में जगह दी जा सकती है.
मोहम्मद शमी की Team India में वापसी संभव!
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इस सीरीज से वापसी कर सकते है. शमी पिछले वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे है, लेकिन उनके इंग्लैंड दौरे के पहले फिट होने की सम्भवना जताई जा रही है और अगर ऐसा होता है तो वो टीम में वापसी कर सकते है.
वहीँ ईशान किशन भी इस सीरीज से वापसी कर सकते है, ईशान इस साल टीम मैनेजमेंट के साथ लड़ाई के बाद साउथ अफ्रीका दौरा बीच में छोड़कर चले आये थे जिसके बाद उन्हें न सिर्फ टीम से बल्कि बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था. लेकिन अब दोनों के बीच रिश्तों में सुधार आया है जिसकी वजह से वो अब टीम में वपसी कर सकते है.
कब हैं Team India का इंग्लैंड से मैच
टीम इंडिया को पहला मैच 20 से 24 जून के बीच हेडिंग्ले में खेला जायेगा, दूसरा मैच 2 से 6 जुलाई के बीच बर्मिंघम में खेला जायेगा, जबकि तीसरा मैच 10 जुलाई से 14 जुलाई के बीच लॉर्ड्स में खेला जायेगा, वहीँ सीरीज का चौथा मैच 23 से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में खेला जायेगा और सीरीज का अंतिम मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन में खेला जायेगा.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ईशान किशन, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन आश्विन, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा