Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टी20 वर्ल्डकप 2024 के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर हैं। भारतीय समर्थकों को यह उम्मीद थी कि, बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के माध्यम से टीम इंडिया में वापसी करते हुए दिखाई देंगे। मगर मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से आराम दिया जा सकता है। अब खबर आ रही है कि, ये न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हो पाएंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी नहीं होंगे Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बारे में यह खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम दिया जा सकता है। चूंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली यह सीरीज घरेलू सरजमीं पर है और इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें आराम दिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि, घरेलू सरजमीं पर युवा तेज गेंदबाजों को मैनेजमेंट के द्वारा मौका दिया जा सकता है। मैनेजमेंट विदेशी सरजमीं पर सीरीज की वजह इनका वर्कलोड नहीं बढ़ाना चाहती है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते दिखाई दे सकते हैं Jasprit Bumrah

बुमराह के बारे में यह खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें नवंबर महीने से खेली जाने वाली ‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25’ में टीम इंडिया में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। अगर बुमराह की गेंदबाजी सटीक रही तो टीम इंडिया इस सीरीज को आसानी से अपने नाम कर सकती है। वहीं हार के साथ ही टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जीत की हैट्रिक पूरी नहीं हो पाएगी।

कुछ इस प्रकार है Jasprit Bumrah का टेस्ट में प्रदर्शन

अगर बात करें मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 36 टेस्ट मैचों की 69 पारियों में 20.69 की औसत से 159 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने4 मर्तबा एक पारी में 4 विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं 10 मर्तबा एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – वापसी के साथ ही ईशान किशन कप्तान, तो पृथ्वी उपकप्तान, अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी कच्ची टीम इंडिया

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...