Mayank Agarwal

Mayank Agarwal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच खेला जा रहा है। जिसमें बारिश ने दखल डाल दिया है। बारिश के कारण गाबा टेस्ट को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए केवल 28 रन ही बनाए थे।

इसी बीच भारत के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की एक ऐसी पारी के बारे में बात करने वाले हैं, जिसमें उन्होंने तूफानी पारी खेली थी। उस रणजी मैच में मयंक ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों को खूब धोया था। आईए जानते हैं मयंक की उस शानदार पारी के बारे में-

मंयक ने जड़ा था तिहरा शतक

Mayank Agarwal

भारत के 33 वर्षीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने साल 2017 में रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए रनों की बारिश कर दी थी। मयंक ने रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए तिहरा शतक जड़ा था। मयंक ने इस मैच में कर्नाटक के लिए खेलते हुए 304 रनों की शानदार पारी खेली थी।

मयंक ने अपनी इस पारी में 28 चौके और 4 छक्के जड़े थे। हालांकि मयंक को उनके इस प्रदर्शन के आधार पर ही टीम में मौका मिला था लेकिन वह नेशनल टीम में प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।

Mayank Agarwal

मयंक ने कर्नाटक को दिलाई जीत

साल 2017 में रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र और कर्नाटक की टीम मुकाबले के लिए आमने-सामने थे। मैच में कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 55 ओवर में 245 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी मयंक अग्रवाल की टीम कर्नाटक ने 176 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 628 रन बनाए। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र एक बार फिर से 247 रनों पर ऑलआउट हो गई और कर्नाटक ने इस मैच को 136 रनों से अपने नाम किया था।

Mayank Agarwal का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

भारतीय टीम के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने दिसंबर 2018 में टीम इंडिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। मयंक ने अपने इंटनेशनल  क्रिकेट करियर में कुल 26 मैच खेले हैं। जिसमें 21 टेस्ट और 5 वनडे मैच है। मयंक ने टेस्ट में41.31 की औसत से 1488 रन बनाए हैं।

इसके अलावा वनडे में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वनडे में मयंक ने 17.20 की औसक से 86 रन बनाए हैं। अग्रवाल ने अभी तक इंटनेशनल टी20 फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच खेलने को हुए राजी, 15 तारीख को खेलने के लिए दोनों बोर्ड ने भरी हामी