Team India
Team India

हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि, उसे जल्द से जल्द टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलने का मौका मिले और वो बड़े मंचों पर भारत का नाम रोशन कर सकें। लेकिन हर एक खिलाड़ी को भारत की तरफ से खेलने का मौका मिल पाए ऐसा संभव नहीं है।

ऐसे में कुछ खिलाड़ियों का करियर डोमेस्टिक स्तर तक ही सीमित रहता है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ी देश छोड़ दूसरे देशों की तरफ से खेलना शुरू कर देते हैं। आज के इस लेख में हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलना चाहते थे लेकिन अब जब मौका नहीं दिया गया तो फिर ये अमेरिका में क्रिकेट खेल रहे हैं।

अमेरिका में खेल रहे हैं Team India के ये खिलाड़ी

टीम इंडिया से हुए नज़रअंदाज, तो इन 3 खिलाड़ियों ने गुस्से में उठाया बड़ा कदम, अब हमेशा के लिए अमेरिका से खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट 1

उन्मुक्त चंद

भारतीय क्रिकेट टीम को साल 2012 में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप जिताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद को टीम इंडिया (Team India) का अगला सुपर स्टार माना जा रहा था। लेकिन इन्हें भारतीय टीम में कभी मौके नहीं मिल पाए और इसी वजह से कुछ सालों पहले इन्होंने देश छोड़कर अमेरिका की तरफ से खेलने का फैसला किया था। इस समय ये अमेरिका में डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे हैं और वहाँ पर इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।

सौरव नेत्रवल्कर

अमेरिका के लिए खेलने वाले सौरव नेत्रवल्कर मुंबई के हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट में इन्होंने मुंबई के लिए हिस्सा लिया है। मगर पढ़ाई की वजह से ये अमेरिका चले गए और अब वहाँ की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं। इन्होंने अमेरिका के लिए टी20 वर्ल्डकप में हिस्सा लिया था और इस टूर्नामेंट में इन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। कहा जा रहा है कि, अगर ये देश नहीं छोड़ते तो फिर टीम इंडिया (Team India) के सबसे बड़े स्टार होते।

हरमीत सिंह

इस समय अमेरिका की टीम के सबसे प्रमुख ऑलराउंडर्स में से एक हरमीत सिंह भी मुंबई क्रिकेट का हिस्सा रह चुके हैं। इन्होंने भी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और जब भारत में इन्हें मौका नहीं मिला तो फिर ये अमेरिका की तरफ रुख किया। अगर ये आज टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल रहे होते तो फिर भारतीय टीम के प्रदर्शन का स्तर अधिक ऊंचा होता।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,4,4,4..’, रणजी खेलने उतरे केएल राहुल ने मचाई अफरातफरी, 671 मिनट में 51 बार की चौके-छक्कों की बारिश, महज इतने गेंदोें में बनाया तिहरा शतक

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...