After being ignored by Team India, this young player took a big decision, officially announced his retirement.

टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलना हर युवा खिलाड़ी का सपना होता है और वो उसे पूरा करने के लिए वो कड़ी मेहनत भी करते है. लेकिन हर खिलाड़ी को इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिलता है.

जिसकी वजह से खिलाड़ी हार मान लेते है और क्रिकेट छोड़ देते है. भारत के इस युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिल रहा था जिसकी वजह से उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

अंकित राजपूत ने लिया संन्यास

टीम इंडिया से नजरअंदाज होने के बाद इस युवा खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला, संन्यास का कर दिया अधिकारिक ऐलान 1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत है. अंकित राजपूत ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है. अंकित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर अपने संन्यास के बारे में जानकारी दी है.

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि “मैं आज कृतज्ञता के साथ भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूँ. 2009 से लेकर 2024 तक का क्रिकेट सफर मेरे जीवन का सबसे अच्छा समय रहा है. मुझे मौका देने के लिए मैं बीसीसीआई, यूपीसीए और कानपुर क्रिकेट संघ का आभार प्रकट करता हूँ”.

Team India में मौका मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे

अंकित की उम्र महज 31 साल है और कहा जाता है कि एक खिलाड़ी 31 साल में अपने करियर के पीक में होता है. लेकिन उन्होंने इस उम्र में संन्यास ले लिया है. कयास लगाए जा रहे है कि अंकित ने दुनिया में बढ़ती हुई टी20 लीग में खेलने की वजह से संन्यास लिया है.

बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक कोई भारतीय खिलाड़ी दुनिया की अन्य टी20 लीग में तभी खेल सकता है जब वो भारत में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेता है. यही नहीं उसको दूसरी लीग में खेलने के लिए आईपीएल से भी संन्यास लेना पड़ेगा.

ऐसा रहा है अंकित का प्रदर्शन

अंकित के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन काफी अच्छा है. अंकित ने फर्स्ट क्लास करियर में 80 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 137 पारियों में 29.25 की औसत से 248 विकेट लिए है. लिस्ट ए में अंकित ने 50 मैचों की 49 पारियों में 26.94 की औसत से 71 विकेट चटकाए है. वहीँ टी20 में उन्होंने 87 मैच की 87 पारियों में 21.55 की औसत और 7.75 की इकॉनमी से 105 विकेट लिए है.

आईपीएल में अंकित का रिकॉर्ड ख़राब

अंकित आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, कोलकता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेला है. उनके आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 में चेन्नई की तरफ से हुई थी जबकि उन्होंने अपना आखिर मैच राजस्थान के लिए साल 2021 में खेला था.

उन्होंने आईपीएल में इन सभी टीमों की तरफ से 29 मैचों की 29 पारियों में 33.91 की औसत और 9.23 की इकॉनमी से 24 विकेट चटकाए है. जिसमें उनका सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 5 विकेट है.

Also Read: अंतिम 2 टेस्ट मैचों के लिए पूरी तरह बदल सकती टीम इंडिया की सूरत, सिराज-रोहित-पडिक्कल बाहर, तो शमी-पुजारा-रहाणे की हो सकती एंट्री