Champions Trophy
Champions Trophy

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद ही दयनीय रहा है। पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफ़ाई नहीं किया है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अब चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के समाप्त होने के ठीक बाद टीम में कुछ बड़े बदलाव किए जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम मैनेजमेंट के द्वारा पाकिस्तान  की टीम से जुड़े कई दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं कि, आखिरकार किन दिग्गज को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

Champions Trophy के बाद बाहर होंगे ये दिग्गज

Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan

मोहम्मद रिजवान

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में टीम का ऐलान किया गया था। रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम एक भी मैच इस टूर्नामेंट में नहीं जीत पाई है और इसी वजह से इन्हें बाहर करने की मांग की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीसीबी की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें कप्तानी के साथ ही टीम से भी बाहर किया जा सकता है।

शाहीन शाह अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए शाहीन शाह अफरीदी को भी शामिल किया गया था। लेकिन इस टूर्नामेंट में इन्होंने अपने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। ये गेंदबाजी करते हुए बेहद ही औसत दर्जे के साबित हुए हैं और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अब इन्हें भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

हारिस रउफ़

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए तेज गेंदबाज हारिस रउफ़ को भी शामिल किया गया था लेकिन अपनी टीम के ये सबसे कमजोर कड़ी साबित हुए हैं। हारिस रउफ़ ने इस टूर्नामेंट में गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 7.94 की खराब इकॉनमी रेट से रन लुटाते हुए सिर्फ 2 विकेट अपने नाम किए हैं। कहा जा रहा है कि, अब पाकिस्तान की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें हमेशा के लिए बाहर किया जाएगा।

आकिब जावेद

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा पूर्व खिलाड़ी आकिब जावेद को बड़ी ही उम्मीदों के साथ टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। लेकिन जब से ये टीम के साथ जुड़े हैं तो टीम के प्रदर्शन में कुछ खास सुधार देखने को नहीं मिला है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, इन्हें अब पाकिस्तान की चयनसमिति और कोचिंग दोनों ही पदों से बर्खास्त कर डिया जाएगा।

अलीम डार

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज अंपायर अलीम डार ने जब अम्पायरिंग करियर को विराम लगाया तो इन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ जुड़ने का फैसला किया था। इन्हें पाकिस्तान की मैनेजमेंट के द्वारा चयनसमिति का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन इन्होंने कुछ खिलाड़ियों को नहीं चुना और इसी वजह से टीम को बुरी स्थिति का सामना करना पड़ता है। कहा जा रहा है कि, चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के ठीक बाद इनकी भी छुट्टी होने वाली है।

इसे भी पढ़ें – फूटी कौड़ियों में काव्या मारन को मिल गया गजब का खिलाड़ी, अकेले ही बना देगा SRH को IPL 2025 का चैंपियन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...