After betraying India, he joined hands with America, now Unmukt Chand's friend is facing humiliation there too, he failed miserably in the first match of the World Cup

भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम को साल 2012 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद ने काफी पहले ही भारत का साथ छोड़ दिया था और वह अमेरिका शिफ्ट हो गए थे। उसको लेकर काफी विवाद हुआ था और अब उन्हीं के तरह एक और खिलाड़ी भी अमेरिका के लिए खेलते दिखाई दे रहा है, जिसने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले ही मैच में फ्लॉप होकर अपनी और टीम दोनों की नाक कटा दी है।

ऐसे में आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसने अमेरिका की ओर से खेलते हुए 2024 टी20 वर्ल्ड कप का आगाज बड़े ही खराब अंदाज में किया है।

इस खिलाड़ी ने कटाई अपनी और टीम की नाक

After betraying India, he joined hands with America, now Unmukt Chand's friend is facing humiliation there too, he failed miserably in the first match of the World Cup

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि अमेरिका क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान मोनंक पटेल (Monank Patel) हैं, जोकी भारत के गुजरात में जन्मे हैं। लेकिन साल 2016 के बाद वह परमानेंटली USA शिफ्ट हो गए थे और अब वह वहीं क्रिकेट खेल रहे हैं। आज (2 जून) उनका मुकाबला कनाडा की टीम के साथ हुआ था, जिस मुकाबले में वह 16 गेंद में 16 रन बनाकर ही आउट हो गए।

मात्र 16 रन बनाकर आउट हुए मोनंक पटेल

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है और इसके पहले मुकाबले में अमेरिकी क्रिकेट टीम का सामना कनाडा की टीम से हुआ था। इस मुकाबले में मोनंक पटेल ने 195 रनों के टारगेट को चेस करते हुए 16 गेंद में सिर्फ 16 रन बनाए थे, जोकी T20 क्रिकेट के लिहाज से काफी बड़ा जुर्म माना जाता है।

यही वजह है कि उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ रहा है। उनकी खराब पारी की वजह से उनकी टीम लगभग मुकाबला हारने की कगार पर आ खड़ी थी। लेकिन उनकी टीम में शामिल एरॉन जोन्स (Aaron Jones) ने करिश्माई पारी खेलकर अमेरिका को ऐतिहासिक जीत दिला दी है।

एरॉन जोन्स ने किया कमाल

195 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी अमेरिकी टीम का दूसरा विकेट मात्र 42 रन के स्कोर पर ही गिर गया था, जिस वजह से अमेरिकी टीम काफी मुश्किल में दिखाई दे रही थी। लेकिन उसके बाद एरॉन जोन्स ने जो किया वह इतिहास बन गया है। एरॉन जोन्स ने 40 गेंद में 94 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर अपनी टीम को 7 विकेटों से जीत दिलाई। उन्होंने इस दौरान चार चौके और 10 बेहतरीन छक्के जड़े। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में चेस करते हुए यह सबसे बड़ी पारी है।

यह भी पढ़ें: 9 जून से पहले ही हुई भारत-पाकिस्तान की टक्कर, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही मैच में 7 विकेट से जीती भारतीय कप्तान की टीम