BGT 2024-25
BGT 2024-25

इन दिनों टीम इंडिया, बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (BGT 2024-25) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है और इस बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (BGT 2024-25) के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने आसानी के साथ अपने नाम कर लिए है। कहा जा रहा है कि, अब टीम इंडिया जिस हिसाब से प्रदर्शन कर रही है उसे देखकर यही प्रतीत हो रहा है कि, टीम इंडिया आसानी के साथ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (BGT 2024-25) को अपने नाम कर सकती है।

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (BGT 2024-25) के दूसरे मैच से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है और इसके अनुसार, टीम का एक खिलाड़ी अब संन्यास के बारे में विचार कर सकता है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, यह खिलाड़ी टीम इंडिया का नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया का होगा।

BGT 2024-25 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है ये खिलाड़ी

usman khwaja Australia

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (BGT 2024-25) शुरू हो चुकी है और इस सीरीज के दूसरे मैच के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस सीरीज के दूसरे मैच से पहले यह खबर आई है कि, अब ऑस्ट्रेलियाई टीम का एक खिलाड़ी संन्यास का ऐलान करने जा रहा है और इस खबर को सुनकर सभी कंगारू समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। मीडिया में कहा जा रहा है कि, बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (BGT 2024-25) के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

पहली ट्रॉफी को तरह रहे हैं उस्मान ख्वाजा

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने भारतीय टीम के खिलाफ पहला टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया के खिलाफ आखिरी सीरीज बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (BGT 2014-15) के रूप में जीती थी। इसके बाद से कंगारू टीम ने कोई भी टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के खिलाफ नहीं जीती है और इनके अलावा भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ शृंखला नहीं जीती है।

इस प्रकार का है करियर

अगर बात करें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही षंड रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 74 टेस्ट मैचों की 133 पारियों में 45.14 की औसत से 5463 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 15 शतकीय और 26 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6….. ऑक्शन में 2 करोड़ की कीमत पर बिके एडेन मार्करम ने बल्ले से काटा बवाल, 126 गेंदों पर ठोके 175 रन, जड़े 17 चौके 7 छक्के

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...