टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) को अगले साल बांग्लादेश का दौरा करना है. जहाँ पर टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ वाइट बॉल की सीरीज खेलनी हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया को 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेलने है.
ये सीरीज अगस्त के महीने में खेली जाएगी. जिसके लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. इस सीरीज में भारतीय सेलेक्टर्स अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखना चाहेगी। तो चलिए जानते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में किस खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
मयंक यादव को मिल सकता है मौका
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस टी20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी हो सकती है. मयंक ने अपना टी20 क्रिकेट में डेब्यू बांग्लादेश के खिलाफ किया था जिसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.
उनकी रफ़्तार के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाज डर डरकर आउट हो रहे थे. लेकिन उसके बाद वो चोटिल हो गए थे जिसके बाद अब वो एनसीए में रिहैब कर रहे है और उनके जल्द ही फिट होने की सम्भावना है और अगर वो फिट हो जाते है तो उनको बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिल सकता है.
ऋषभ की हो सकती है Team India में वापसी
वहीँ ऋतुराज गायकवाड़ को भी इस सीरीज के लिए मौका दिया जा सकता है. ऋतुराज ने टी20 क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उनको मौका नहीं मिल रहा था अब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिल सकता है.
वहीँ ऋषभ पंत की भी इस सीरीज से टीम में वापसी हो सकती है. ऋषभ पंत भी काफी समय से टी20 क्रिकेट से दूर चल रहे है उनको होम टेस्ट सीजन और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को देखते हुए आराम दिया गया था लेकिन अब ये सब जरुरी सीरीज ख़त्म हो चुकी है इसलिए वो फिर से टी20 क्रिकेट खेलते हुए दिख सकते है.
बांग्लादेश के लिए भारत की संभावित टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, रियान पराग, नितीश रेड्डी, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, मयंक यादव, आकाशदीप।
Disclaimer: ये लेखक की निजी राय है कि बांग्लादेश टी20 सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती हैं, हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है.