BGT

BGT: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के मौजूदा संस्करण में 4 टेस्ट मैचों की समाप्ति के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ी हुई है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अगर टीम इंडिया को रिटेन करनी है तो उसके लिए टीम इंडिया (Team India) को सिडनी में जारी टेस्ट मैच में जीत अर्जित करनी होगी.

इसी बीच मीडिया में यह भी खबरें सामने आ रही है सिडनी टेस्ट मैच के बाद एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है. अगर ऐसा होता है तो इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का संन्यास ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के लिए भी काफी बड़ा झटका होगा.

37 वर्षीय दिग्गज नाथन लायन कर सकते है संन्यास का ऐलान

BGT

टेस्ट क्रिकेट में अब तक ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए 134 टेस्ट मैच खेल चूके नाथन लायन (Nathan Lyon) ने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में 538 विकेट झटके है. नाथन लायन ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया और एशिया में हुए कई मुकाबले में जीत अर्जित करने में अहम भूमिका निभा चूके है.

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 10 साल के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जितवाने के बाद नाथन लायन भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला करते हुए नजर आ सकते है.

ऑस्ट्रेलिया बोर्ड नहीं चाहेगा कि नाथन लायन करे संन्यास का ऐलान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के बाद बोर्ड किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से संन्यास लेने का फैसला नहीं चाहता होगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम को इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद श्रीलंका दौरे पर 2 टेस्ट मैच खेलने है. जिसके लिए नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े हथियार साबित होंगे.

नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया को बनाना चाहेंगे दूसरी बार WTC चैंपियन

अगर ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम अपने अगले 3 टेस्ट मैचों में से 1 भी मुकाबले में जीत अर्जित करने में सफल रहती है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम पैट कमिंस की कप्तानी में WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी. अगर ऐसा होता है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम लॉर्ड्स के मैदान पर होने वाले फाइनल मुकाबले में एक बार और मुकाबला जीतकर दूसरी बार WTC चैंपियन बन सकती है.

यह भी पढ़े: अपनी अंतिम बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया के ये 4 खिलाड़ी, इसके बाद हमेशा के लिए ले सकते संन्यास