Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा। इस सीरीज की समाप्ति के बाद टीम इंडिया (Team India) को भारत में इंग्लैंड टीम के साथ टी20 सीरीज खेलनी है।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी और इस सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल भी खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि इंग्लैंड टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की ओर से किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
इंग्लैंड से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी Team India
बता दें कि जनवरी के महीने में इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर आने वाली है, जहां वह टीम इंडिया (Team India) के साथ 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें पंत, बुमराह और जायसवाल भी शामिल हो सकते हैं।
पंत, बुमराह और जायसवाल की हो सकती है वापसी
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार इंग्लैंड टी20 सीरीज में टीम इंडिया की ओर से ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल भी खेलते दिखाई दे सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वाइट बॉल से भारतीय टीम को केवल दो सीरीज ही खेलनी है, जिस वजह से इन तीनों को मौका दिए जाने की बात कही जा रही है।
हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई बात नहीं कही गई है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता है। मगर ऐसा होने के 100 फीसदी आसार दिखाई दे रहे हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, अवेश खान और मोहम्मद सिराज।
नोट : बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इंग्लैंड टी20 सीरीज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन्हीं 15 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के 13 नाम फिक्स! बचे 2 नाम के लिए इन 5 खिलाड़ियों पर चर्चा