After Border-Gavaskar, if this Indian player is selected in Champions Trophy too, then Team India's defeat will be certain

Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार की वजह भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को माना जा रहा है। हालांकि बल्लेबाजों के अलावा एक गेंदबाज को भी हार का कारण माना जा रहा है और कई फैंस का कहना है कि अगर वह टीम में रहा तो टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) भी गंवा सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसे फैंस आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की टीम में देखना नहीं चाहते हैं।

इस खिलाड़ी को टीम में नहीं देखना चाहते हैं फैंस

mohammed siraj

दरअसल, जिस खिलाड़ी को फैंस लगातार ट्रोल कर रहे हैं और टीम इंडिया से बाहर किए जाने की मांग उठा रहे हैं। वह कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज हैं। मालूम हो कि सिराज ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में उम्मीद से काफी खराब प्रदर्शन किया है, जिस वजह से फैंस उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्होंने करीब 4 की इकॉनमी से रन दिए हैं और वह पुरे सीरीज के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए हैं।

सबसे महंगे गेंदबाज रहे हैं मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में मोहम्मद सिराज ने 10 पारियों में 3.96 की इकॉनमी से रन देकर कुल 20 विकेट लिए हैं। पुरे सीरीज में उन्होंने कुल 623 रन दिए हैं और वह सबसे अधिक रन देने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने एक विकेट लेने के लिए करीब 32 रन लुटाए हैं, जोकि काफी शर्मनाक है। यही कारण है कि कई फैंस नहीं चाह रहे हैं कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भी खेलते दिखाई दें।

19 फरवरी से होगा टूर्नामेंट का आगाज

बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है और इसका फाइनल 9 मार्च को होने वाला है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ खेलते दिखाई देगी। मालूम हो कि बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के लिए इसी महीने ही टीम का ऐलान कर सकती है। चूंकि टीम ऐलान की लास्ट डेट 12 जनवरी तय की गई है।

यह भी पढ़ें: 3 बड़े कारण क्यों रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट के बाद ही कर देना चाहिए था संन्यास का ऐलान, नंबर-2 तो सबसे बड़ी वजह