Border Gavaskar Trophy: भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेल रहा है। इस सीरीज के पहले मुकाबले का पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा। लेकिन इस सीरीज से पहले यह कहा जा रहा था भारत के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन इस सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। लेकिन इसी बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि ये चार खिलाड़ी नहीं बल्कि इनकी जगह टीम से बाहर चल रहे ये 4 खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
ये 4 खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेल रहा है। ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने भारत की युवा टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची है। इस सीरीज में टीम के अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और ईशान शर्मा को टीम में जगह नहीं मिली है, जिस कारण यह कहा जा रहा है कि ये चारों ही खिलाड़ इस सीरीज के दौरान अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
लंबे समय से नहीं मिला मौका
बता दें कि ये चारों खिलाड़ी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। चारों ही खिलाड़ी को लगातार बीसीसीआई के द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है। घरेलू मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करने और अनुभवी होने के बाद टीम में उनका सेलेक्शन नही हो पा रहा है।
अगर ईशान शर्मा की बात करें तो उन्होंने टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट साल 2021 में खेला था। वहीं पुजारा, रहाणे और उमेश यादव टीम के लिए आखिरी बार टेस्ट मुकाबला पिछले साल खेलते हुए नजर आए थे।
एक बार फिर विराट कोहली ने किया निराश
आज BGT की शुरुआत हो चुकी है। पहले टेस्ट में बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मुकाबले के पहले सेशन में ही भारत की बल्लेबाजी को धराशाही कर दिया। फैंस को विराट कोहली से बहुत उम्मीदें थी, लेकिन वह उन पर खरे नहीं उतर सके और महज 05 रन बनाकर आउट हो गए।
एक बार फिर से विराट ने निराश किया। वहीं यशस्वी का बल्ला भी खामोश रहा और शून्य पर पवेलियन लौट गए। पहले सेशन में भारत ने 4 विकेट गंवाकर 51 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए भारत की यंग 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! दल में 25 से कम उम्र वाले 8 खिलाड़ी शामिल