BGT: भारतीय टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ बॉर्डर गावस्कर सीरीज (BGT) खेल रही है, जिसमें दोनों टीमें जीत की ओर कूंच करने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन इसी बीच खबरों के बाजार में भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है।
खबर आ रही है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ सकते हैं। उनकी कप्तानी पद से छुट्टी हो सकती है। आईए जानते हैं इस पूरी खबर के बारे में-
BGT के बाद रोहित की छुट्टी
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा समय में बेहद खराब फॉर्म का सामना कर रहे हैं। सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि अगर रोहित मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में रन बनाने में नाकाम होते हैं तो वह इस मैच के बाद ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। उनकी लगातार गिरती फॉर्म के कारण यह खबर आ रही है। बता दें कि रोहित अब तक इस सीरीज की 4 पारियों में महज 22 रन ही बनाए हैं।
बीसीसीआई और मैनेजमेंट के बीच हुई मीटिंग
दरअसल रोहित शर्मा पिछली कुछ सीरीज से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं जिस कारण उनके कप्तान बने रहने और टीम में बने रहने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि रोहित की खराब फॉर्म को देखते हुए बीसीसीआई और मैनेजमेंट की एक मीटिंग हुई थी, जिसमें कुछ अहम फैसले लिए गए हैं।
अगर रोहित वापसी करने में नाकाम रहते हैं तो वह तप्काल ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे। हालांकि इस बात को अभी आधिकारिक नहीं किया गया है। अब देखना दिलचस्प होगी कि रोहित फॉर्म में वापस आ पाते हैं या उन्हें इस शर्मनाक मोड़ अपने क्रिकेट करियर का अंत करना पड़ता है।
इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी की जिम्मेदारी
अगर रोहित सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान करते हैं तो उनके बाद टेस्ट टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है।
बता दें कि इससे पहले शुभमन को इंडिया ए का कप्तान भी बनाया गया था। साथ ही वह आईपीएल में टी20 के भी कप्तान हैं। जिस कारण यह गिल का नाम कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहा है।
ये खिलाड़ी होगा टेस्ट टीम का उपकप्तान!
टेस्ट क्रिकेट के उपकप्तान के रूप में मैनेजमेंट एक फिर से जसप्रीत बुमराह की ओर रूख कर सकती है। टेस्ट क्रिकेट में बुमराह से बेहतर कोई कप्तान हो ही नहीं सकता है। लेकिन बुमराह के वर्क लोड के कारण मैनेजमेंट उन्हें टीम का कप्तान नहीं बना सकती है। जिस कारण बुमराह ही आगे भी टेस्ट टीम के उपकप्तान बने रहेगे।