रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है। क्योंकि, टीम इंडिया को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाना है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी गई है। हालांकि, अब ऐसा माना जा रहा है कि, बीसीसीआई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कप्तानी छीन सकती है और ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इन 2 दिग्गजों को कप्तानी और उपकप्तानी सौंपी जा सकती है।
कप्तानी से हट सकते हैं Rohit Sharma
बता दें कि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया को अभी हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहद ही करारी हार मिली है। जिसके चलते अब रोहित की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहें हैं।
इस लिए ऐसा माना जा रहा है कि, रोहित को अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद टेस्ट फॉर्मेट कप्तानी से हटाया जा सकता है। जबकि अगर रोहित की कप्तानी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो रोहित खुद कप्तानी छोड़ सकते हैं।
बुमराह को बनाया जा सकता है कप्तान
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पहले मुकाबले में नहीं खेलेंगे। जिसके चलते अब टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट में करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि, बीसीसीआई अब रोहित की जगह टेस्ट टीम की कप्तानी बुमराह को सौंप सकती है। जिसके चलते अब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के अगले कप्तान बन सकते हैं।
गिल को मिल सकती है उपकप्तानी
आपको बता दें कि, अभी टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान जसप्रीत बुमराह हैं। लेकिन अगर टीम के कप्तान बनते हैं तो युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। गिल को श्रीलंका दौरे पर टी20 और वनडे टीम की उपकप्तानी सौंपी गई थी।