बॉर्डर-गावस्कर के बाद अफ्रीका से टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, ये 15 भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, रोहित-कोहली-अश्विन-जडेजा का नाम गायब 1

टीम इंडिया (Team India): ऑस्ट्रेलिया और इंडिया (AUS vs IND) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर से खेली जानी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया जमकर तैयारी कर रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है। जिसके चलते इस सीरीज में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी। वहीं, भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के साथ भी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जबकि इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।

Team India को खेलनी है 2 टेस्ट मैचों की सीरीज

बॉर्डर-गावस्कर के बाद अफ्रीका से टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, ये 15 भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, रोहित-कोहली-अश्विन-जडेजा का नाम गायब 2

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा भारतीय टीम को साल 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच अगले साल नवंबर-दिसंबर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। हालांकि, अभी इस सीरीज के डेट का ऐलान नहीं किया गया है।

कोहली-रोहित और अश्विन-जडेजा को नहीं मिल सकती है जगह

अभी हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को करारी हार झेलनी पड़ी थी। जिसके बाद टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था। जिसके चलते अब इन चारों खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर किया जा सकता है।

वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अगर रोहित, कोहली, अश्विन और जडेजा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो यह 4 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जा सकता है। जबकि शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है।

साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (उपकप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

Also Read: बॉर्डर-गावस्कर के बाद संन्यास का ऐलान करने को राजी हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया को अकेले दम पर जिताए कई यादगार मैच