BGT

BGT: ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज (BGT) का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पहले मैच की पहली पारी में जहां भारत 150 रन बनाकर ऑलआउच हो गई थी वहीं ऑस्ट्रेलिया का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा ऑस्ट्रेलिया टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे ज्यादा देर टिक नहीं सकी और महज 104 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

लेकिन टीम में ऐसे गेंदबाज भी हैं जिन्होंने टीम के लिए जमकर विकेट लिए हैं इसके बावजूद उन्हें टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला था। जिस कारण टीम के ये दो होनहार खिलाड़ी इस सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

BGT के बाद ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

BGT

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज  खेल रहा है। इस सीरीज में विश्व स्तरीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में जगह नहीं मिली है। बता दें कि भारत इन दो बेस्ट ऑलराउंडर को उनके पिछले कुछ मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए टीम में जगह नहीं दी गई है।

हालांकि दोनों ने हमेशा ही टीम के लिए मुश्किल समय में विकेट निकाले हैं इसके साथ ही अपने बल्ले से भी कमाल दिखाया है। टीम में मौका ना मिलने के कारण यह कहा जा रहा है कि इस सीरीज के बाद दोनों खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

ऐसा रहा टेस्ट करियर

दोनों ऑलराउंडर ने टीम की  जीत में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही योगदान दिया है। अगर बात करें जडेजा की गेंदबाजी की तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 77 मुकाबलों में 2.51 की इकॉनमी और 23.76 की औसत से 319 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से 35.16 की औसत से 3235 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसके बाद रविचंद्र अश्विन ने इंडिया के लिए 105 टेस्ट मुकबाले खेले हैं जिनमें उन्होंने 199 पारियों में शिरकत की है। इन पारियों में उन्होंने 2.83 की इकॉनमी और 23.95 की औसत से 536 विकेट झटके हैं। साथ ही उन्होंने अपने बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए टीम के लिए 25.92 की औसत से 3474 रन बनाए हैं।

इन खिलाड़ियों को मिला टेस्ट डेब्यू का मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के दो होनहार खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। इस सीरीज के लिए टीम ने बल्लेबीज ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी और तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें डेब्यू का मौका दिया है। दोनोंं ही खिलाड़ी मौजूदा समय में अच्छे फॉर्म में चल रहे थे।

यह भी पढें: बॉर्डर-गावस्कर के बाद ये 2 दिग्गज खिलाड़ी हमेशा के लिए करेंगे संन्यास का ऐलान, दोनों ने अपने देशों के लिए झटके जमकर विकेट