बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद 1-2 नहीं पूरे 6 भारतीय खिलाड़ी ले लेंगे संन्यास, फिर कभी नहीं पहनेंगे देश की जर्सी 1

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy): टीम इंडिया (Team India) को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलनी है. जिसके लिए टीम का ऐलान भी कर दिया गया है. यह सीरीज कई खिलाडियों का करियर तय कर सकती है.

हालाँकि इस सीरीज के बाद कई खिलाडी टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद अब बीसीसीआई खिलाडियों और टीम मैनजमेंट पर काफी सख्त हो गयी है और वो अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीतते है, तो कई खिलाडियों को संन्यास लेना पड़ सकता है.

Advertisment
Advertisment

कई खिलाडी ले सकते हैं संन्यास

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद 1-2 नहीं पूरे 6 भारतीय खिलाड़ी ले लेंगे संन्यास, फिर कभी नहीं पहनेंगे देश की जर्सी 2

मीडिया ख़बरों की मानें, तो बीसीसीआई ने टीम के सीनियर खिलाडियों विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को अल्टीमेटम जारी कर दिया है कि अगर टीम इंडिया इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सीरीज में जीत नहीं दर्ज कर पाती है तो उनमे से कई खिलाडियों को टीम से ड्राप किया जा सकता है.

जबकि इन खिलाडियों के साथ जिन खिलाडियों को टीम में मौका नहीं मिला है, वो भी जल्द ही सन्यास का ऐलान कर सकते है. इन खिलाडियों में उमेश यादव, इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन सन्यास ले सकते हैं.

इन खिलाडियों की वापसी मुश्किल

आपको बता दें, कि टीम मैनेजमेंट भविष्य के लिए टीम तैयार कर रही है जिसकी वजह से अब इन खिलाडियों की टीम में वापसी होना मुश्किल हो सकती है. इसी को देखते हुए ये खिलाडी टेस्ट से सन्यास ले सकते हैं. आपको बता दें, कि ये खिलाडी पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है.

Advertisment
Advertisment

कब कब खेले जायेंगे मैच

आपको बता दें, कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बदलाव देखने को मिला है. इस बार सीरीज में 4 की जगह 5 मैच खेले जायेंगे. सीरीज का पहला मैच पर्थ में 22-26 नवंबर के बेच खेले जायेगा. सीरीज का दूसरा मैच 6–10 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेला जायेगा.

वहीँ सीरीज का तीसरा मैच 14–18 दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जायेगा. जबकि सीरीज का चौथा मैच 26–30 दिसंबर के बीच मेलबर्न में खेला जायेगा और सीरीज का आखिरी मैच 3–7 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जायेगा.

Also Read: न्यूजीलैंड और भारत के बीच अब खेले जायेंगे 5 टी20 मैच, ये 15 खिलाड़ी होंगे किवी देश रवाना, ईशान किशन का नाम भी शामिल