Yuzvendra Chahal Date Video With Shefali Bagga: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पिछले कुछ सालों में मैदान से ज्यादा बाहर की चीजों को लेकर चर्चा में रहे हैं। उनकी निजी जिंदगी ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इसी साल चहल का अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक हुआ। इसके बाद, चहल खुलेआम आरजे महवश के साथ नजर आए लेकिन अपने रिश्ते को लेकर कभी बात नहीं की।
हालांकि, अब कुछ महीने बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और आरजे महवश ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इस खबर को आए अभी दो दिन भी नहीं हुए कि चहल को अब शेफाली बग्गा के साथ स्पॉट किया गया।
शेफाली बग्गा के साथ युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की डेट की वीडियो आई सामने

आजकल मीडिया से कुछ भी नहीं छुपता है और बात जब स्टार क्रिकेटर्स की हो तो चीजें छुपाना और भी मुश्किल हो जाता है। कुछ ऐसा ही युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ हुआ। दावा किया जा रहा है कि चहल और आरजे महवश के बीच दोस्ती खत्म हो गई है और इन दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है। इस खबर को आए हुए, ज्यादा समय नहीं हुआ और अब चहल को शेफाली बग्गा के साथ डेट पर स्पॉट किया गया।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) मास्क लगाकर होटल से बाहर आते हैं और उनके पीछे शेफाली बग्गा भी होती है, जो ब्लैक ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रहीं। मीडिया को देखकर चहल के चेहरे का रंग भी थोड़ा सा फीका पड़ जाता है लेकिन फिर रिपोर्टर्स के अनुरोध पर वो अपना मास्क हटाते हैं। शेफाली भी रिपोर्ट्स को देखकर हाय करती हैं लेकिन फिर अपने हाथ से चेहरा छिपाती नजर आती हैं। दोनों को देखकर लग रहा था कि शायद उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उन्हें बाहर आते ही मीडिया का सामना करना पड़ेगा।
आप भी देखें वायरल वीडियो:
Yuzi Chahal 𝗱𝗮𝘁𝗶𝗻𝗴 a new girl – He moves on faster than the speed of light. 😅
– 𝟮𝟭 𝗝𝗮𝗻: Chahal and RJ Mahvash unfollow each other.
– 𝟮𝟰 𝗝𝗮𝗻: Chahal spotted at dinner with a new girl, Shefali Bagga.ONE YEAR BACK :-
– 𝟰 𝗝𝗮𝗻 𝟮𝟬𝟮𝟱: Chahal and Dhanashree… pic.twitter.com/L4FxUbNn8m— Jara (@JARA_Memer) January 25, 2026
इस वीडियो के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ का मानना है कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी नई गर्लफ्रेंड खोज ली है। वहीं, कुछ का दावा है कि ये दोनों सिर्फ दोस्त हैं और इनके बीच कुछ नहीं है। अब ये तो आने वाले समय पर ही पता चल पाएगा कि इनके बीच क्या खिचड़ी पक रही है।
कौन है शेफाली बग्गा?
शेफाली बग्गा की बात करें तो उन्हें आज के समय में किसी परिचय की जरूरत नहीं है। शेफाली को पहले कम लोग जानते थे लेकिन जब वो बिग बॉस के 13वें सीजन में आईं तो काफी लोकप्रिय हुईं। शो के दौरान वो शहनाज गिल के काफी करीब थीं। इस शो के बाद शेफाली ने कुछ म्यूजिक वीडियो में काम किया है। उन्होंने जेएसएल सिंह के साथ ‘बिबी बम्ब रिटर्न्स’ नामक गाने में अभिनय किया। 2025 में, इस टीवी हस्ती ने बिग बॉस 18 के प्रतियोगी दिग्विजय सिंह राठी के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम किया। दोनों ने ‘बेपरवाइयां’ नामक गाने में साथ काम किया, जिसे यूट्यूब पर 18 लाख बार देखा जा चुका है।
इसके अलावा शेफाली बग्गा आईपीएल और कुछ अन्य टी20 लीग में भी बतौर एंकर नजर आ चुकी हैं। इसी वजह से क्रिकेट जगत में काफी सारे लोग उन्हें जानते हैं। इंस्टाग्राम पर भी शेफाली की लोकप्रियता कम नहीं हैं और उनके 5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।