चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को शुरू होने में अब महज चंद दिन ही बचे हुए हैं और इसी वजह से सभी टीमें अपनी तैयारियों का जायजा ले रही हैं। आईसीसी के नियमों के मुताबिक अगर टीमें चाहें तो 12 फरवरी तक स्क्वाड में फेरबदल कर सकती हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट को एक बड़ा झटका लगा है और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजर्ड हो गए हैं और अब ऐसी खबरें हैं कि, ये पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो सकते हैं। भारतीय समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं। लेकिन इसके पहले ही एक और झटका खेल प्रेमियों को लग चुका है और एक प्रीमियर फास्ट बॉलर इस टूर्नामेंट के पहले इंजर्ड हो गया है।
Champions Trophy 2025 से बुमराह हो सकते हैं बाहर
भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुना गया था। लेकिन खबरें हैं कि, ये अभी तक पूरी तरह से बैक इंजरी से रिकवर नहीं हो पाए हैं और ऐसे में अगर ये जल्द से जल्द रिकवर नहीं होते हैं तो फिर इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, ऐसी स्थिति में भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा दूसरे खिलाड़ी को स्क्वाड के साथ जोड़ा जा सकता है। इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Champions Trophy 2025 से पहले इंजर्ड हुआ एक और खिलाड़ी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ़ भी बुरी तरह से इंजर्ड हो गए हैं। हारिस रउफ़ न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए इंजर्ड हो गए हैं और मेडिकल रिपोर्ट्स में यह खुलासा हुआ है कि, इन्हें साइड स्ट्रेन हुआ है और ये बहुत ही सीरियस कंडीशन में हैं। कहा जा रहा है कि, ये भी अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर हो सकते हैं और इनकी जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा जल्द से जल्द स्क्वाड में दूसरे तेज गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है।
Haris Rauf should be rested for the #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/22YUzX5y1u
— Cric Updates (@mubeena79427) February 9, 2025
कुछ इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ़ के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 46 ओडीआई मैचों की 46 पारियों में 25.73 की इकॉनमी रेट और 5.78 की इकॉनमी रेट से 83 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 मर्तबा एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – बैड न्यूज की लाइन लग गई, पूरे 10 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले हुए इंजर्ड, 7 टूर्नामेंट से भी हुए बाहर