INDIA: भारतीय क्रिकेट बोर्ड अभी इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के सेलेक्शन की सिरदर्दी में जुटी है। जिसमें खिलाड़ियों को सेलेक्ट करना मुश्किल हो रहा है। सेलेक्शन में पहले ही स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में उनके सेलेक्शन पर अटकलें बनी हुई है वहीं अब इसी बीच भारत के लिए एक और बुरी खबर आ रही है। टीम क एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है।
बुमराह के बाद अब चोटिल हुआ ये खिलाड़ी
बता दें भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे। जिसके बाद से भारतीय टीम में दुख की लहर दौर गई थी। अब उनके चैंपियंस ट्रॉफी में सेलेक्शन पर सवाल उठ रहे हैं। उनके बाद अब टीम के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान के भी चोटिल होने की खबर आ रही है। बता दें सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान चोट लगी थी।
प्रैक्टिस सेशन में सरफराज हुए चोटिल
दरअसल एक सूत्र ने बताया कि पहले मैच के प्रैक्टिस सेशन के दौरान सरफराज को फिल्डिंग करते समय चोट लगी थी। घर वापसी के बाद के जब सरफराज ने स्कैन करवाया तो उनकी पसली में फ्रैक्चर बताया जा रहा है जिसे ठीक होने में लगभग 3 हफ्ते का समय लगेगा। बता दें सरफराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
घरेलू टूर्नामेंट में नहीं ले पाएंगे हिस्सा
बताया जा रहा है कि सरफराज को ठीक होने में लगभग 3 हफ्ते का समय लगेगा। जिस कारण वह रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। सरफराज अपनी घरेलू टीम मुंबई के एक अहम बल्लेबाज हैं उनके बिना मुंबई की टीम अधूरी है।
रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण का आगाज 23 जनवरी से होने वाला है। जिसमें मुंबई का पहला मैच जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेला जाएगा। हालांकि सरफराज इस मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वह रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। वह फिट होकर लगभग 3 हफ्ते बाद नॉकआउट के मुकाबलो से टीम में वापसी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कहीं ये सारे नियम विराट कोहली को ध्यान में रखकर तो नहीं बनाए! ‘GG ERA’ में सख्त हुई BCCI, कटेंगे खिलाड़ियों के पैसे