INDIA: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के शुरु होने से पहल भारत के लिए एक के बाद एक बुरी खबर आ रही है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को सबसे पहला और बड़ा झटका तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रूप में लगा था। बुमराह चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।
वहीं दुबई में प्रैक्टिस सेशन के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी चोटिल हो गए। जो भारत के लिए बेहद बुरी खबर है। लेकिन अब एक और खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर आ रही है। चोटिल होने के कारण वह अब टूर्नामेंट के लिए दुबई नहीं जाएगा।
Yashasvi Jaiswal भी हुए चोटिल
रणजी ट्रॉफी से पहले भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) चोटिल हो गए हैं। बता दें आज से शुरु हो रहे रणजी ट्रॉफी के सेमी फाइनल के लिए यशस्वी जायसवाल को खेलना थे लेकिन जायसवाल उससे पहले ही चोटिल हो गए हैं।
बता दें सेमी फाइनल के लिए प्रैक्टिस के दौरान जयसवाल के दर्द में दिखे, बता दें उन्होंने फिल्डिंग तो की लेकिन वह बल्लेबाजी में असहज दिखे। बांए एंकल में दर्द के कारण अब वह आगे के इलाज के लिए बीसीसीआई के बेंगलुरु सेंटर में जा सकते हैं।
नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व से बाहर हो सकते हैं जायसवाल
बता दें यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को बारत के नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा गया है। लेकिन अब चोटिल होने के कारण संभावना है कि वह इससे भी बाहर हो सकते हैं।
दरअसल पहले तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के प्रोविसनल स्क्वाड में जायसवाल को शामिल किया गया था। लेकिन 12 फरवरी को आए भारत के फाइनल स्क्वाड से जायसवाल को बाहर कर दिया गया। हालांकि उन्हें नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व में रखा गया है।
पंत भी हुए चोटिल
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है इसके लिए टीम ने प्रैक्टिस भी शुरु कर दी है। लेकिन बता दें कल प्रैक्टिस के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो गए हैं।
नेट प्रैक्टिस करते समय हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गेंद पंत के घुटने पर जा लगी, मुख्य बात यह है कि पंत को उसी घुटने पर चोट आई है जो एक्सिडेंट के दौरान चोटिल हुआ था। जिसके बाद खेलने में असहज दिखे।