IPL 2025

IPL 2025 को शुरू होने में अब महज़ कुछ ही समय बाकी रह गया है. इसके लिए टीम अब लगभग तैयारियों में जुट चुकी हैं. इस बार का आईपीएल कई मायनों में बेहद ख़ास होने वाला है. दरअसल इस बार आईपीएल में मेगा ऑक्शन हुआ कई बड़े खिलाड़ी इधर से उधर हो गए. लेकिन आईपीएल के शुरुआत में ही टीमों को झटका लगना भी शुरू हो गया है.

जसप्रीत बुमराह के आईपीएल खेलने को लेकर पहले से ही संदेह है वहीं अब एक और खिलाड़ी ने अपनी फ्रेंचाइजी को तगड़ा झटका दे दिया है. 11 करोड़ में बिकने वाला ये खिलाड़ी शायद ही IPL 2025 में आपको मुक़ाबला खेलता हुआ दिखाई दे.

IPL 2025 में नहीं खेलेंगे मयंक

IPL 2025

IPL 2025 के शुरुआत से पहले ही कई टीमों को तगड़ा झटका लगा है. इनके प्लेयर्स एक कर एक इंजरी के कारन टीम से बाहर हो रहे हैं. इस सूचि में पहले हैदराबाद और मुंबई की टीम तो थी ही अब इसमें लखनऊ सुपर जाइंट्स का नाम भी जुड़ गया है. जिस खिलाड़ी को लखनऊ की टीम ने 11 करोड़ रूपए दिए अब वो IPL 2025 को मिस करने जा रहा है. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव हैं. मयांग यादव को बैक इंजरी आयी है ऐसे में ये माना जा रहा है की मयंक यादव IPL 2025 के शुरूआती मुक़बले मिस कर सकते हैं.

मयंक यादव की बढ़ी मुश्किलें

बता दें मयंक यादव को लखनऊ की टीम ने 11 करोड़ रूपए में रीटेन किया था. वहीं अब मयंक यादव अपनी बैक इंजरी के कारन IPL 2025 के मुक़ाबलों को मिस करने वाले हैं. अगर मयंक बीच IPL ठीक भी हो जाते हैं तो प्लेइंग 11 में जगह बना पाना उनके लिए आसान नहीं होगा. वो पहले टीम के साथ प्रैक्टिस करेंगे और अगर वो पूरी तरह से फिट पाए गए तभी वो मुक़ाबला खेल पाएंगे.

वहीं अगर हम मयंक यादव के आंकड़ों पर नज़र डाले तो मयंक यादव ने अबतक IPL में 4 मुक़ाबले खेले हैं. वहीं इन मुक़ाबलों में 6.98 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए मयंक यादव ने 85 रन देकर 7 विकेट चटकाए हैं. वहीं मयंक की इंजरी से लखनऊ की टीम को एक बड़ा झटका लगा है.

Also read : चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक प्रदर्शन करने के बावजूद पाकिस्तान टीम हुई मालामाल, जय शाह ने PCB को दिए इतने करोड़ रूपये