चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) कई भारतीय खिलाड़ियों के करियर का आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है. इसके बाद न छाते हुए भी खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा सकता है. हालाँकि ये सब फैसले चैंपियंस ट्रॉफी के नतीजों पर निर्भर करते है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद शुभमन गिल को भविष्य को देखते हुए टीम का कप्तान बनाया जा सकता है और इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का अगला उपकप्तान बनाया जा सकता है.
गिल हैं टीम इंडिया के उपकप्तान
आपको बता दें, कि शुभमन गिल इस समय वाइट बॉल फॉर्मेट में टीम इंडिया के उपकप्तान है और रोहित की उम्र, फॉर्म और फिटनेस को देखते हुए ये टूर्नामेंट उनका आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है. मीडिया ख़बरों की मानें, तो इसकी जानकारी उनको सेलेक्टर्स के द्वारा उन्हें दी जा चुकी है कि अब वो रोहित को भविष्य के लिए टीम इंडिया में नहीं देखते है इसलिए वो खुद से संन्यास ले सकते है.
Champions Trophy 2025 के बाद गिल बन सकते हैं कप्तान
गिल की उम्र भी अभी ज्यादा नहीं है और उन्हें 2027 वर्ल्ड कप तक टीम तैयार करने के लिए समय दिया जा सकता है इसलिए उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है. गिल के कप्तान बनने के बाद श्रेयस अय्यर को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है. श्रेयस को पिछले साल जब टीम से ड्राप किया गया था उसके बाद से उनका बल्ले के साथ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.
श्रेयस बन सकते हैं उपकप्तान
श्रेयस ने न सिर्फ बल्ले के साथ आग लगा रखी है बल्कि उन्होंने पिछले साल जो भी टूर्नामेंट खेला था उसमें उनकी टीम ने जीत ही दर्ज की थी. उनकी कप्तानी में उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया था फिर चाहे वो आईपीएल हो या फिर ईरानी कप या फिर सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी.
उनकी कप्तानी के अनुभव को देखते हुए उन्हें ये जिम्मेदारी दी जा सकती है. उनके पास कप्तानी का अनुभाव भी है और टीम को कैसा चलाना है ये भी उन्हें अच्छे से पता है और इसमें वो गिल की भी मदद कर सकते है इसलिए उन्हें उपकप्तान बनाया जा सकता है.