After Champions Trophy 2025, there is going to be a lot of upheaval in Indian cricket, after this these players will be the captains and vice-captains of all three formats

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभालते दिखाई देने वाले हैं। रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान यह पांचवां आईसीसी इवेंट होने वाला है। मालूम हो कि रोहित इससे पहले 4 अन्य आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारतीय टीम को लीड कर चुके हैं और उसमें से एक में भारत को जीत भी मिली है।

लेकिन इस टूर्नामेंट की समाप्ति के साथ ही टीम इंडिया में पूरी उथल-पुथल देखने को मिल सकती है, क्योंकि कप्तान की जिम्मेदारी किसी अन्य खिलाड़ी को मिल सकती है। तो आइए जानते हैं कि रोहित के बाद भारत का कप्तान कौन हो सकता है।

कप्तान पद से हट सकते हैं रोहित शर्मा

rohit sharma

मालूम हो कि रोहित शर्मा पहले ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने की वजह से टी20 फॉर्मेट के कप्तान पद से हट चुके हैं। लेकिन अब वह वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान पद से भी हट सकते हैं, क्योंकि टेस्ट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वनडे में भारतीय टीम अब 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी करते दिखाई देगी, जिस वजह से एक युवा को कप्तान बनाया जा सकता है।

इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान

बता दें कि रोहित शर्मा के कप्तान पद से हटने के बाद जिस खिलाड़ी को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया जा सकता है वह कोई और नहीं बल्कि इस समय भारतीय टीम के उपकप्तान का शुभमन गिल हैं। मालूम हो कि शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है और वह टी20 में भी भारतीय टीम को लीड कर चुके हैं।

इसके अलावा टेस्ट में भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। ओवरऑल वह एक काफी शानदार खिलाड़ी है, जिस वजह से उन्हें भारत का अगला कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

9 मार्च को होगा फाइनल

मालूम हो कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड मुकाबले के साथ 19 फरवरी को होने वाली है। वहीं इसका फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। ज्ञात हो कि इस बार का यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई दो जगहों पर होने वाला है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया रेडी! सूर्या (कप्तान), गिल (उपकप्तान), हार्दिक, बुमराह, अर्शदीप….