टीम इंडिया (Team India) को 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है और इस टूर्नामेंट के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए जल्द से जल्द स्क्वाड का भी ऐलान किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए दिखाई देंगे। कहा जा रहा है कि, बतौर कप्तान यह टूर्नामेंट रोहित शर्मा के करियर का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। इसी वजह से अब उन खिलाड़ियों का नाम सबसे पहले आ रहा है जो भविष्य में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं Team India के अगले कप्तान
केएल राहुल
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को मैनेजमेंट के द्वारा ओडीआई क्रिकेट में लगातार मौके दिए जा रहे हैं और इन्होंने पिछले कुछ समय से ओडीआई क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। कहा जा रहा है कि, जब रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान के पद से इस्तीफा देंगे तो फिर मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें ही कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में इन्होंने कई मर्तबा टीम इंडिया के लिए कप्तानी की है और कप्तान के तौर पर ये बेहद ही कारगर साबित हुए हैं।
श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया (Team India) के मिडिल ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर डोमेस्टिक स्तर पर मुंबई की कप्तानी करते हुए दिखाई देते हैं और बतौर कप्तान इन्होंने अपनी टीम को हाल ही में कई मेगा इवेंट जिताए हैं। अय्यर के बारे में कहा जा रहा है कि, अगर इनकी फिटनेस सही रही तो फिर भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें जल्द से जल्द कप्तानी सौंपी जा सकती है।
शुभमन गिल
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भी मैनेजमेंट के द्वारा श्रीलंकाई दौरे में रोहित शर्मा की मौजूदगी में टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया था। कहा जा रहा है कि, अगर ये भारतीय टीम के साथ जुड़े रहते हैं और टीम इंडिया (Team India) के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर ये कप्तानी के दावेदार हो सकते हैं। इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी सौंपी गई थी।
इसे भी पढ़ें – अगर सिडनी टेस्ट हारी टीम इंडिया, तो रोहित-कोहली नहीं, अनिल कुंबले की तरह गंभीर की हो सकती है हेड कोच पद से छुट्टी