Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का संस्करण 19 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 8 साल के बाद किया जा रहा है. ऐसे में ये चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूद कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए उनका आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी का भी संस्करण साबित हो सकता है.
ऐसे में आज हम आपको 1-2 नहीं बल्कि 11 खिलाड़ियों से अवगत कराने वाले है जो अपने- अपने देश के लिए इस बार आखिरी समय चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में खेलते हुए नजर आएंगे.
भारत के ये 3 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कर सकते है संन्यास का ऐलान
भारतीय टीम की बात करें तो BCCI ने हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. ऐसे में इस बार टीम इंडिया के स्क्वॉड में मौजूद खुद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के लिए यह उनके क्रिकेटिंग करियर का आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी का संस्करण साबित हो सकता है. ऐसे में यह तीनों दिग्गज खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के लिए मैदान पर उतरेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के ये 4 खिलाड़ी इस बार खेलेंगे अपना आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी
मौजूदा वर्ल्ड चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने भी पैट कमिंस की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर दिया है. साल 2025 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का अगला संस्करण साल 2029 में खेला जाएगा. जब तक ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा टीम स्क्वॉड में मौजूद मिच मार्श, मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ और ग्लेंन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को इंटरनेशनल लेवल पर खेलना काफी मुश्किल है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के इन 4 दिग्गज खिलाड़ियों के करियर का भी यह आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी साबित होगा.
ये 2 साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी के लिए साबित हो सकता है आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी
पहली बार टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की कप्तानी में WTC FINAL के लिए क्वालीफाई करने वाली साउथ अफ्रीका ने भी पाकिस्तान और UAE में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर दिया है. ऐसे में इस समय टीम स्क्वॉड में मौजूद टेम्बा बावुमा और डेविड मिलर जैसे सीनियर खिलाड़ियों की उम्र देखकर ऐसा ही लग रहा है कि यह उनके क्रिकेट करियर का आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी होगा.
क्रिकेट जगत के ये दिग्गज भी खेल रहे है अपना आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी में इंडिया, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के अलावा भी 5 और टीमें हिस्सा ले रही है. उन 5 टीमों के टीम स्क्वॉड में देखें तो न्यूजीलैंड के लिए केन विल्लियम्सन, अफ़ग़ानिस्तान के मोहम्मद नबी और बांग्लादेश (Bangladesh) के मुस्ताफ़िज़ुर रहमान के लिए यह उनके क्रिकेटिंग करियर का भी आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) संभवत साबित होगा.
यह भी पढ़े: साउथ अफ्रीका के साथ घर पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 खिलाड़ी तैयार! ईशान-ऋतुराज की वापसी