Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कोच गंभीर के बाद ये 3 दिग्गज में से कोई एक बन सकता भारत का टेस्ट कोच, नंबर-2 कोहली का आईडल

After coach Gautam Gambhir, one of these 3 legends can become India's Test coach, number-2 is Kohli's idol

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) लगातार एक के बाद एक टेस्ट सीरीज हार रही है। भारतीय क्रिकेट टीम को सबसे पहले अपने घर पर इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड की टीम के हाथों टेस्ट सीरीज में क्लीन फ्लिप का सामना करना पड़ा।

इसके बाद भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार गई और आप एक बार फिर इंडियन टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज हारने जा रही है, जिस वजह से उनके कोच पद से हटने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। तो आइए जानते हैं कि अगर वह हेड कोच पद से हटते हैं तो भारत का अगला हेड कोच कौन हो सकता है।

Gautam Gambhir के बाद ये खिलाड़ी बन सकते हैं हेड कोच

gautam gambhir

वीवीएस लक्षमण (VVS Laxman)

पूर्व भारतीय लीजेंड वीवीएस लक्ष्मण भी भारतीय टीम के अगले हेड कोच बनने के दावेदारों में से एक हैं। वीवीएस लक्ष्मण पहले इंडिया ए की कोचिंग करते नजर आते थे। इसके अलावा उन्होंने इंडिया को भी लीड किया है और इस समय वह बीसीसीआई से जुड़े हुए हैं। ऐसे में अगर गंभीर को मैनेजमेंट कोच पद से हटाती है तो लक्ष्मण को आजमा सकती है। वैसे भी खबरें आ रही थी कि उन्हें कोच बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: टेस्ट टीम को बेहतर बनाने के लिए इस खूंखार ऑलराउंडर की होगी वापसी, जिसने सालों से नहीं खेला रेड बॉल क्रिकेट

रवि शास्त्री (Ravi Shastri)

बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच पद से हटने के बाद जो खिलाड़ी टीम इंडिया का टेस्ट में हेड कोच बन सकता है वह कोई और नहीं बल्कि रवि शास्त्री हैं। मालूम हो कि रवि शास्त्री पहले भी भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच का पदभार संभाल चुके हैं और उनकी कोचिंग में इंडियन टीम ने टेस्ट में अलग ऊंचाई छुई थी, जिस वजह से बोर्ड उन्हें फिर से कोच बना सकती है।

रवि शास्त्री और विराट कोहली ने मिलकर टेस्ट में दुनिया पर राज किया था और शास्त्री विराट के आइडियल हैं। दोनों के काफी सालों तक भारत को टेस्ट में नंबर 1 बनाए रखा था।

आशीष नेहरा (Ashish Nehra)

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कोचिंग करते दिखाई देते हैं और उनकी कोचिंग में टीम का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। टेस्ट में भी आशीष का रिकॉर्ड काफी उम्दा है। ऐसे में अगर वह इंडियन टीम के हेड कोच बनेंगे तो उनकी कोचिंग में भारतीय टीम बुलंदियों पर पहुंच सकती है।

यानी वह भी कोच बनने के प्रबल दावेदारों में से एक है। हालांकि बीसीसीआई स्प्लिट कोचिंग का फैसला करेगी या नहीं यह देखने वाली बात होगी। लेकिन इतना जरूर है कि अगर गंभीर ऐसे ही सीरीज हारते रहे, तो उनका करियर खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय नई नवेली टीम इंडिया फाइनल, पराग (कप्तान), रिंकू, प्रियांश, वैभव सूर्यवंशी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!