Star Player ruled out due to injury: क्रिकेटर्स की चोट अक्सर टीमों के लिए बड़ी समस्या रहती है। खासतौर पर जब कोई टीम लगातार हार का सामना कर रही हो, तो उसकी दिक्कतें और बढ़ जाती हैं। ऐसा ही कुछ न्यूजीलैंड टीम के साथ हुआ है, जो फिलहाल इंग्लैंड की मेजबानी कर रही है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज हार के बाद, इंग्लैंड के खिलाफ भी कीवी टीम ने सीरीज गंवा दी है और अब उसे वनडे सीरीज खेलनी है लेकिन इससे पहले स्टार खिलाड़ी की चोट (Injury) के कारण उसे बड़ा झटका लगा है।
इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज से काइल जेमिसन Injury के कारण हुए बाहर

न्यूजीलैंड को 26 अक्टूबर से इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज करना है लेकिन उसके लिए एक बुरी खबर सामने आई है। तेज गेंदबाज काइल जेमिसन वनडे सीरीज के सभी मैचों से बाहर हो गए हैं। जेमिसन के खेलने पर पहले ही संशय की स्थिति बनी हुई थी लेकिन अब उनके बाहर होने की पुष्टि हो गई है। जेमिसन ने टी20 सीरीज के पहले दो मैच खेले थे।
काइल जेमिसन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाजू में जकड़न के कारण बाहर हो गए हैं। 30 वर्षीय जेमिसन को शनिवार को बे ओवल में ट्रेनिंग के दौरान साइड में जकड़न महसूस हुई। उनकी पिछली पीठ की सर्जरी और स्ट्रेस फ्रैक्चर के इतिहास को देखते हुए, न्यूज़ीलैंड टीम मैनेजमेंट ने सतर्कता बरतते हुए उन्हें तीन मैचों की सीरीज से बाहर रखने का फैसला किया। नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उनकी वापसी की उम्मीद कर रही है।
काइल जेमिसन की Injury को लेकर न्यूजीलैंड के हेड कोच ने दिया अपडेट
न्यूजीलैंड के हेड कोच रॉब वाल्टर ने काइल जेमिसन की इंजरी (Injury) को लेकर अपडेट दिया और कहा,
“आज गेंदबाज़ी के बाद काइल की कमर में कुछ अकड़न महसूस हुई और हम गर्मियों के इस मौसम में कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते थे। हमें लगा कि उनके लिए इस वनडे सीरीज से बाहर रहना ही बेहतर होगा ताकि वे 5 नवंबर से ऑकलैंड में शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए खुद को तैयार कर सकें।”
काइल जेमिसन अपनी इंजरी (Injury) की आगे की जांच के लिए क्राइस्टचर्च स्वदेश लौटेंगे। वाल्टर ने कहा कि न्यूजीलैंड शनिवार को अपने घरेलू वनडे टूर्नामेंट, फोर्ड ट्रॉफी, के शुरुआती दौर के समापन के बाद रिप्लेसमेंट प्लेयर की घोषणा करेगा।
न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच 26 अक्टूबर को माउंट माउंगानुई में खेलना है। इसके बाद, 29 अक्टूबर को हैमिल्टन में खेला जाएगा, जबकि तीसरा व आखिरी मैच 1 नवंबर को वेलिंग्टन में होगा।
बारिश की वजह से NZ vs ENG टी20 सीरीज में सिर्फ एक ही मैच हुआ पूरा
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज की बात की जाए तो इसमें बारिश के कारण मजा किरकिरा हुआ। इसी वजह से सिर्फ एक ही मैच पूरा हुआ और उसे जीतकर 3 मैचों की सीरीज को इंग्लैंड ने 1-0 से अपने नाम किया। क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टी20 में सिर्फ 20 ओवर का खेल हुआ और न्यूजीलैंड की पारी शुरू भी नहीं हो पाई और इसी वजह से मैच रद्द कर दिया गया।
क्राइस्टचर्च में ही दूसरे टी20 में पूरा एक्शन देखने को मिला, जिसमें इंग्लैंड ने 65 रनों से जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236/4 का स्कोर बनाया, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 171 पर ऑल आउट हो गई।
इसके बाद, ऑकलैंड में खेले गए तीसरे टी20 में फिर से बारिश का खलल देखने को मिला, जिसके कारण मैच में देरी हुई और बाद में 8-8 ओवर निर्धारित किए गए। लेकिन सिर्फ 3.4 ओवर ही देखने को मिले और मैच रद्द कर दिया गया।
FAQs
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से न्यूजीलैंड का कौन सा खिलाड़ी चोट (Injury) की वजह से बाहर हो गया है?
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत कब से होनी है?
यह भी पढ़ें: पैसों का भूखा निकला राजस्थान रॉयल्स का ये भारतीय खिलाड़ी, हमेशा के लिए अमेरिका से खेलने का किया ऐलान