Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कैंसर को मात देकर ये दिग्गज मचाएगा IPL में कोहराम, खास अंदाज में किया वापसी का ऐलान

IPL

IPL: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के संस्करण का खुमार अब पूरे खेल जगत में देखा जा सकता है. इस संस्करण में अब तक हमें कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले चूके है. जिस कारण से आईपीएल 2025 (IPL 2025) के संस्करण में अब भारतीय फैंस भी रूचि लेने लगे है. इसी बीच आईपीएल (IPL) में एक दिग्गज क्रिकेटर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़कर वापसी कर रहा है. जिसकी जानकारी उस क्रिकेटर ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दी है.

एलन विल्किंस ने कैंसर को दी मात

IPL

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और वर्ल्ड के फेमस कमेंटेटर में से एक एलन विल्किंस (Alan Wilkins) ने गले के कैंसर से जंग लड़कर वापसी कर ली है. जिसके बाद अब एलन विल्किंस ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके आईपीएल के दौरान भारत में आकर कमेंटरी पैनल में जुड़ने की बात कहीं है. सोशल मीडिया पर अब उन्होंने आईपीएल (IPL) में वापसी करने पर ख़ुशी भी जाहिर की है.

चोट के कारण समाप्त हुआ एलन विल्किंस का करियर

एलन विल्किंस (Alan Wilkins) के करियर की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड में कई वर्षों तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है. अपने करियर में खेले 107 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 243 विकेट दर्ज है. वहीं लिस्ट में उनके नाम 130 विकेट है. एलन विल्किंस (Alan Wilkins) की बात करें तो उनके क्रिकेटिंग करियर पर पूर्ण विराम उनकी इंजरी के कारण लगा है. जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट फील्ड छोड़ कमेंटरी का हाथ थामा और आज उनकी गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के बेस्ट कमेंटेटर में होती है.

पहले भी रह चूके है IPL का हिस्सा

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एलन विल्किंस (Alan Wilkins) इससे पहले साल 2013 और 2014 के दौरान भी IPL का हिस्सा रह चूके है. आईपीएल 2025 के संस्करण में अब एक एक बार फिर एलन विल्किंस की आईपीएल (IPL) की कमेंटरी टीम में वापसी होने जा रही है.

यह भी पढ़े: IPL में फिक्सिंग! खूबसूरत लड़कियों से लेकर महंगे गिफ्ट तक, ये फिक्सर खिलाड़ियों को दे रहा लालच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!