भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक अक्षर पटेल (Axar Patel) आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी कर रहे हैं। बतौर कप्तान अक्षर पटेल बेहद ही सफल हुए हैं और इनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लगातार 4 मैचों में जीत हासिल की है।
हाल ही में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बैंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा लिया था और इस मुकाबले में भी दिल्ली की टीम को इन्होंने शानदार जीत दिलाई है। जीत के बाद कप्तान अक्षर पटेल मैदान में आए और इन्होंने सभी सवालों का जवाब दिया और इस दौरान इन्होंने कुलदीप यादव की जगह एक दूसरे खिलाड़ी को मैच विनर बता दिया।
Axar Patel ने इस खिलाड़ी को बताया मैच विनर

बैंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) मीडिया से बातचीत करने के लिए आए और इस दौरान इन्होंने एक खिलाड़ी को मैच विनर बता दिया। अक्षर ने कहा कि, “कुलदीप यादव के बारे में तो सभी जानते हैं कि, वो मैच के किसी भी पड़ाव में बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं। लेकिन जिस तरह से विपराज निगम ने गेंदबाजी की और खासकर पारी के 18वें ओवर में वो बहुत ही शानदार था। विपराज निगम इस समय आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और उनका आत्मविश्वास हमारी टीम के लिए प्लस पॉइंट है।”
केएल राहुल की करी तारीफ
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने केएल राहुल के बारे में बात करते हुए कहा कि, “राहुल जैसे खिलाड़ी का टीम में होना एक्स्ट्रा एज के जैसे होता है और उन्होंने उसी फॉर्म को बनाए रखा है जैसे वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान थे। केएल राहुल जब बल्लेबाजी करते हैं तो गेंदबाजी बेहद ही साधारण नजर आती है और ये आसानी के साथ रन बनाते हैं।” इसके साथ ही खुद की बल्लेबाजी क्रम के बारे में बात करते हुए इन्होंने कहा कि, “मैनेजमेंट के द्वारा मुझे पहले भी ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया है और मुझे खुशी है कि, मैं मैनेजमेंट के फैसले को सही साबित कर पता हूँ।”