Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर ओपनर बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) का भार अपने कंधों पर ढोते आ रहे हैं। हालांकि, इस समय वें 37 साल के अधिक की उम्र के हैं और अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुके हैं। इस समय उनकी नजरें 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC) फाइनल पर हैं और इन दोनों के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं।

Shikhar Dhawan की तरह जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं Rohit Sharma

धवन के बाद रोहित शर्मा का भी अचानक संन्यास का फैसला, इस दिन खेलेंगे टीम इंडिया के लिए अपना विदाई मैच 1

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 विश्व कप 2024, एशिया कप, निढास ट्रॉफी जैसे कई बड़े खिताब दिलाए हैं। हालांकि, अब उनकी नजरें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 पर है। अगर भारत इन दोनों टूर्नामेंटों को जीतने में कामयाब हो जाता है, तो रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं। रोहित शर्मा ने इससे पहले टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की खिताबी जीत के बाद टी20आई से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनके साथी बल्लेबाज शिखर धवन ने हाल ही में संन्यास का ऐलान किया था। ऐसे में 37 वर्षीय रोहित शर्मा भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

टाइटल जीतने के साथ हर फॉर्मेट को विदा कह सकते हैं Rohit Sharma

रोहित शर्मा के संन्यास की अटकलें अब जोर पकड़ने लगी हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025  में खिताब कब्जाने के बाद और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास ले सकते हैं। रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतते ही वनडे क्रिकेट से और टेस्ट चैंपियनशिप 2025 जीतते ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Abhishek Sharma ले सकते हैं Rohit Sharma की जगह

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारतीय टीम को एक नए सलामी बल्लेबाज की जरूरत होगी। वहीं, इन दिनों आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले अभिषेक शर्मा को रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता है। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस मानते हैं रोहित के सबसे अच्छे विकल्प अभिषेक शर्मा ही हैं। पिछले दिनों से अभिषेक लगातार घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे है। उनकी आक्रामक शैली और तकनीक उन्हें रोहित की जगह सबसे बेहतर विकल्प दिखते हैं।

यह भी पढ़ें: PAK vs BAN सीरीज के बीच 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर लगा लाइफटाइम बैन, इस गलती की बोर्ड ने सुनाई सजा

Advertisment
Advertisment