धवन के बाद ये 2 दिग्गज खिलाड़ियों ने भी भारतीय फैंस को दिए आंसू, अचानक कर दिया संन्यास का अधिकारिक ऐलान 1

धवन (Dhawan): भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बहुत जल्द टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो सकता है। बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, भारतीय टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

धवन काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। जिसके चलते उन्होंने आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। वहीं, अब धवन (Dhawan) के बाद 2 और दिग्गज खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जिसके चलते क्रिकेट जगत काफी को काफी बड़ा झटका लगा है।

Advertisment
Advertisment

Dhawan ने किया संन्यास का ऐलान

धवन के बाद ये 2 दिग्गज खिलाड़ियों ने भी भारतीय फैंस को दिए आंसू, अचानक कर दिया संन्यास का अधिकारिक ऐलान 2

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की। धवन ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा कि, “जैसे ही मैं अपनी क्रिकेट यात्रा का यह अध्याय समाप्त कर रहा हूं। मैं अपने साथ अनगिनत यादें और कृतज्ञता लेकर जा रहा हूं। प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! जय हिन्द!

उन्होंने आगे कहा कि, “जीवन में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है और इसीलिए मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। जैसे ही मैंने अपनी क्रिकेट यात्रा को अलविदा कहा, मेरे दिल में शांति है कि मैंने इतने लंबे समय तक खेला।”

इन 2 खिलाड़ियों ने भी किया संन्यास का ऐलान

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन के संन्यास के बाद अब क्रिकेट जगत के 2 और दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। दरअसल, हम बात कर रहें हैं, इंग्लैंड टीम के दिग्गज खिलाड़ी डेविड मलान की। जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

जबकि इसके अलावा वेस्टइंडीज टीम के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जिसके चलते अब महज 5 दिनों के अंदर ही इंटरनेशनल क्रिकेट से 3 दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

मलान और शैनन गेब्रियल का करियर

बात करें अगर, इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज डेविड मलान के इंटरनेशनल करियर की तो उन्हें 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी20 मैचों में खेलने का मौका मिला है। मलान के नाम टेस्ट में 1074, वनडे में 1450 और टी20 में 1892 रन हैं।

जबकि इस खिलाड़ी के नाम कुल 8 शतक है। वहीं, तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल के नाम 59 टेस्ट मैचों में 166 विकेट हैं और 25 वनडे में 33 विकेट झटके हैं। जबकि शैनन गेब्रियल ने 2 टी20 मैचों में 3 विकेट चटकाए हैं।

Also Read: घर में घुसकर इंग्लैंड को पीटने की तैयारी, 5 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का चयन, नए कप्तान के साथ इन 15 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका