Posted inक्रिकेट न्यूज़

धोनी के संन्यास के बाद ये खिलाड़ी होगा CSK का विकेटकीपर, माहीं इसे ही सौप रहे अपनी विरासत

After Dhoni's retirement, this player will be the wicketkeeper of CSK, Mahi is handing over his legacy to him

CSK: टीम इंडिया और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) इस साल 43 वर्ष के है और ये आईपीएल (IPL) उनका आखिरी सीजन हो सकता है. उसके बाद वो संन्यास ले सकते है. एमएस धोनी आईपीएल की शुरुआत से अभी तक चेन्नई के लिए कीपिंग की जिम्मेदारी संभाले हुए थे. लेकिन उनके जाने के बाद ये विकेटकीपर बल्लेबाज उनकी विरासत को आगे लेकर जा सकता है.

डेवोन कॉन्वे हो सकते हैं CSK के अगले विकेटकीपर

धोनी के संन्यास के बाद ये खिलाड़ी होगा CSK का विकेटकीपर, माहीं इसे ही सौप रहे अपनी विरासत 1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि न्यूज़ीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) है. डेवोन कॉन्वे न्यूज़ीलैंड के लिए भी कीपिंग की भूमिका निभाते है और वो एक अच्छे विकल्प भी साबित हो सकते है. डेवोन कॉन्वे के टीम में आने से चेन्नई को एक अतिरिक्त गेंदबाज या बल्लेबाज खिलाने का मौका मिल सकता है. धोनी की जगह को भरना इतना आसान नहीं होने वाले है क्योंकि उन्होंने अपनी कीपिंग के दम पर टीम को कई बहुमूल्य जीत दिलाने में मदद की है.

डेवोन कॉन्वे ने सीखे है धोनी से कीपिंग के गुर

एमएस धोनी (MS Dhoni) को दुनिया का सबसे बेहतरीन विकेटकीपर माना जाता है और उन्होंने अपने प्रदर्शन से इसको सही साबित करके भी दिखाया है. धोनी 43 साल की उम्र में भी वैसी फुर्ती दिखा रहे है जैसे वो 23 की उम्र में दिखाते थे. धोनी पलक झपकने से पहले ही स्टंपिंग कर देते है. डेवोन कॉन्वे ने भी चेन्नई में रहते हुए एमएस धोनी से कीपिंग के गुर सीखे है, जिसके चलते उन्हें काफी फायदा देखने को भी मिला है. डेवोन कॉन्वे न सिर्फ कीपिंग में बल्कि ओपनिंग भी करते है जिसके कारण निचले क्रम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को मौका दिया जा सकता है.

ऐसा हैं धोनी का आईपीएल में बतौर कीपर प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन शुरुआत अच्छी नहीं रही है. वो अपने शुरुआती 3 मुकाबलों में 1 मैच जीत पायी है जबकि 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. जिसके चलते चेन्नई की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है. एमएस धोनी आईपीएल के भी सबसे बेहतरीन कीपर है. उन्होंने आईपीएल में 267 मैचों में बतौर कीपर 152 कैच पकड़े है जबकि 45 बल्लेबाजों को अपनी बिजली की तरह कौंदते हुए हाथो से स्टंपिंग करके पवेलियन भेजा है.

Also Read: गुजरात के खिलाफ काव्या मारन ने चली तगड़ी चाल, 3 खूंखार खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में एंट्री! अब नहीं मिलेगी हार

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!