Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

तलाक के बाद Yuzvendra Chahal ने नई गर्लफ्रेंड के लिए बसाया अपना नया आशियाना, रेंट सुन हिल जाएगा दिमाग

Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय हैं। अपनी पत्नी धनश्री से तलाक के बाद उनके नए अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी। लेकिन अब एक बार फिर से चहल सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एक नया आशियाना बसाया है। लेकिन चहल के इस नए ठिकाने का रेंट जानकर आप सबके होश उड़ जाएंगे। चहल का यह नया बसेरा 1399 स्क्वॉयर फीट का है।

इस हसिना के घर पर रहने पहुंचने Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal

पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए थे। पहले वह अपने तलाक और अफेयर के लिए खबरो का केद्र बिंदु बने थे और अब वह अपने नए आशियाने के लिए चर्चाका विषय बने हुए हैं। दरअसल उन्होंने माया नगरी में अपने एक नया आशियाना खोज लिया है जोकि इस हसीना का है। बता दें चहल का नया ठिकाना अभिनेत्री, सुपर मॉडल और मिस वर्ल्ड इंडिया रह चुकी नताशा सूरी का घर है। चहल नताशा सूरी के अपार्टमेंट में रहने के लिए पहुंचे हैं। उस अपार्टमेंट को चहल खरीदा नहीं बल्कि उस उन्होने किराए पर लिया है। 

नए अपार्टमेंट का इतना किराया भरते हैं Yuzvendra Chahal

चहल ने  माया नगरी मुंबई के अंधेरी वेस्ट में यह अपार्टमेंट लिया है। चहल ने रहने के लिए मिस वर्ल्ड इंडिया रह चुकी नताशा सूरी का अपार्टमेंट रेंट पर लिया है। जिसका किराया प्रति माह 3 लाख रुपये है। अपार्टमेंट लेने से पहले नताशा और चहल के बीच 4 फरवरी 2025 को एक एग्रीमेंट भी साइन हुआ है। जिसके बाद चहल ने नताशा को सिक्योरिटी के तौर पर 10 लाख रूपय दिए हैं। साथ ही एग्रीमेंट में यह भी लिखा है कि एक साल पूरे होने के बाद मासिक किराए में 5 प्रतिशत का बढ़ाव  होगा। 

सोशल मीडिया पर पूछे जा रहा सवाल

चहल के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि जब धनश्री ने मुंबई शिफ्ट होने की बात कही थी तब तो चहल ने बात नहीं मारी अब ऐसा क्या हुआ।  

अगर रिपोर्ट्स की माने तो चहल और धनश्री का तलाक घर से बाहर शिफ्ट होने की बात पर हुआ था। धरश्री का कहना था कि वह मुंबई में रहना चाहती है लेकिन चहल इस बात के लिए राजी नहीं थे, यहा बात दोनो के बीच झगड़े का कारण बना और बता तलाक तक पहुंची है। अब चहल ने खुद ही मुंबई में अपार्टमेंट लिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स चहल पर सवाल खड़े कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: RR vs MI Match Prediction Hindi: कौन फ़तेह करेगा जयपुर का किला? पहली पारी में बनेंगे इतने रन, बॉस बेबी बनाम हिटमैन में कौन मरेगा बाजी?

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!