Team India: टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड में है और वहां पर दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अभी 1-2 से पीछे चल रही है और अंतिम दो टेस्ट मैच अभी खेले जाने बाकी है. टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी होम सीजन की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ करनी है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ये सीरीज अक्टूबर में खेली जाएगी. जिसके लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. तो चलिए जानते हैं कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
श्रेयस अय्यर की हो सकती है Team India में वापसी
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर को एक बार फिर से टेस्ट टीम वापसी का मौका दिया जा सकता है. श्रेयस अय्यर ने घरेलू क्रिकेट और उसके बाद आईपीएल में शानदार फॉर्म दिखाई थी जिसके चलते उन्हें वापसी का मौका दिया जा सकता है. अय्यर पहले भी मध्यक्रम में खेलते रहे है लेकिन ख़राब फॉर्म और फिटनेस के चलते ड्रॉप कर दिया गया था.
हालाँकि अब वो अपने करियर के पीक फॉर्म में है जिसके चलते उन्हें वापसी का मौका दिया जा सकता है. यहीं नहीं श्रेयस अय्यर स्पिन के काफी अच्छे बल्लेबाज है और वो इस समय जिस तरह की फॉर्म में है उसका फायदा टीम इंडिया को ज्यादा से ज्यादा उठाना चाहिए. श्रेयस के आने से टीम का लीडरशिप ग्रुप भी और अच्छा हो जायेगा. श्रेयस अय्यर को जब से टेस्ट टीम से बाहर किया गया था तब से उन्होंने आईपीएल, घरेलू क्रिकेट की सभी ट्रॉफी जिताकर दे चुके है.
करुण नायर को किया जा सकता है ड्रॉप
यहीं नहीं 8 सालों के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले बल्लेबाज करुण नायर को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है. नायर को वापसी के बाद लगातार 3 टेस्ट मैच दिए गए थे लेकिन वो किसी में भी कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए है.
नायर अपनी वापसी की पहली पारी में भी शून्य पर आउट हो गए थे. यहीं नहीं वो इस पूरी सीरीज में एक भी पचास नहीं लगा पाए है. नायर ने इस सीरीज में 3 मैचों की 6 पारियों में 27 के औसत से 117 रन बनाये थे. जिस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर मात्र 40 रन था.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव।
नोट: भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने जा रही वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है।