Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज और अफ्रीका से 2-2 टेस्ट खेलेगी Team India, गिल की कप्तानी में हिस्सा लेंगे ये 15 खिलाड़ी

Team India

Team India : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम को एक मुक़ाबले में जीत तो एक मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं इस सीरीज का तीसरा मुक़ाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेला जा रहा है. इसको लेकर टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार नज़र आ रही है. इस बार की टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों से लैस है. टीम इंडिया को इस मुक़ाबले के बाद कई और बड़े मुक़ाबले खेलने हैं.

टीम इंडिया को वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के साथ 2-2 टेस्ट मुक़ाबले खेलने हैं. ये दोनों ही मुक़ाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. ये दोनों ही मुक़ाबले टीम इंडिया के घरेलू मुक़ाबले हैं. आइये आपको बताते हैं कैसी दिख सकती है इस दौरे पर टीम इंडिया.

वेस्ट इंडीज के साथ होगा टेस्ट मुक़ाबला

Team Indiaटीम इंडिया को वेस्ट इंडीज के साथ दो टेस्ट मुक़ाबले खेलने हैं, इस मुक़ाबले के लिए वेस्ट इंडीज की टीम भारत का दौरा करेगी. टीम इंडिया का पहला टेस्ट मुक़ाबला 2 अक्टूबर को वेस्ट इंडीज के साथ होगा. वहीं अगर दूसरे मुक़ाबले की बात करे तो दूसरा मुक़ाबला 10 अक्टूबर से खेला जायेगा.

वहीं अगर साउथ अफ्रीका के टीम की बात करे तो इस मुक़ाबले के लिए साउथ अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी. साउथ अफ्रीका से पहला टेस्ट मुक़ाबला 14 नवंबर से होगा वहीं दूसरा टेस्ट मुक़ाबला 22 नवंबर से शुरू होगा. साउथ अफ्रीका के साथ एक टेस्ट कोलकाता तो दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में खेला जायेगा.

ये भी पढ़ें : वर्षो बाद मिला था टीम इंडिया में मौका, लेकिन इंग्लैंड सीरीज के बाद दूध में पड़ी मक्खी की तरह गंभीर निकालेंगे बाहर

गिल के हाथों में होगी टीम की कमान

वहीं अगर टीम की कमान की बात करे तो इस टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में ही होने वाली है. दरअसल रोहित शर्मा के संन्यास के बाद बोर्ड ने गिल के हाथों में कमान सौंप दी थी. वहीं अब ये माना जा रहा है की टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी शुभमन गिल ही टीम की कमान सँभालते हुए नज़र आने वाले हैं.

वहीं इसके साथ ही इस टीम में बतौर उपकप्तान ऋषभ पंत ही नज़र आने वाले हैं. ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर भी टीम इंडिया के उपकप्तान थे. वहीं इस दौरे पर टीम में और भी कई शानदार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

संभावित टीम इंडिया

शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, कुलदीप यादव.

डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, कोई आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें : क्रिकेट में भी दिखेगी मोदी–मेलानी की जोड़ी, अब इस दिन होगा टीम इंडिया और इटली का मुकाबला

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!