India: इस समय भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड की धरती पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बिज़ी है। जिसमें से दो मुकाबले खेले जा चुके हैं एक में जीत और एक में हार—लेकिन अब क्रिकेट प्रेमियों की नजरें अगले महीने होने वाली वनडे और टी20 सीरीज पर टिक चुकी है। बता दे इस शॉर्ट-फॉर्मैट सीरीज में भारत का मुकाबला अब बांग्लादेश से नहीं, बल्कि श्रीलंका से होने की पूरी संभावना है।
श्रीलंका से भिड़ सकती है टीम इंडिया
दरअसल, मूल कार्यक्रम के अनुसार भारत को अगस्त 2025 में बांग्लादेश का दौरा करना था, जहाँ टीम इंडिया को व्हाइट-बॉल क्रिकेट—यानी वनडे और टी20 सीरीज—खेलनी थी। लेकिन हाल ही में बांग्लादेश में हुए राजनीतिक और आंतरिक घटनाक्रम के चलते भारत-बांग्लादेश क्रिकेट संबंधों में तनाव उत्पन्न हो गया है।
इसके बाद बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आपसी सहमति से इस सीरीज को अब सितंबर 2026 तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। लिहाज़ा बीसीसीआई के सामने अगस्त का शेड्यूल खाली हो गया, और भारतीय बोर्ड ने तुरंत ही एक विकल्प की तलाश शुरू कर दी। इसी सिलसिले में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत का रास्ता खुला है।
इस वजह से हो सकता है मैच
दरअसल, श्रीलंका इस समय घरेलू क्रिकेट लीग यानी लंका प्रीमियर लीग (LPL) की तैयारियों में जुटा है, जो हर साल जुलाई-अगस्त के बीच आयोजित होती है। लेकिन इस बार, LPL को आर्थिक और लॉजिस्टिक कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया है।
ऐसे में श्रीलंका बोर्ड के पास अगस्त में कोई बड़ी सीरीज़ नहीं है, और भारत को भी एक प्रतिस्पर्धी टीम की तलाश थी। ऐसे में दोनों बोर्ड ने मौके का फायदा उठाते हुए एक लघु द्विपक्षीय सीरीज पर विचार शुरू कर दिया है।
Also Read: लॉर्ड्स टेस्ट मैच खेलने के लायक नहीं हैं ये 2 खिलाड़ी, लेकिन गंभीर और गिल की मेहरबानी है जारी
भारत-श्रीलंका के बीच शेड्यूल
साथ ही बता दे बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट के बीच बातचीत अंतिम चरण में है। न्यूजवायर की रिपोर्ट्स की मानें तो इस टूर में 3 वनडे और 3 टी 20 मुकाबले खेले जा सकते हैं। दरअसल, यह दौरा अगस्त के मध्य में आयोजित हो सकता है, क्योंकि श्रीलंका को 29 अगस्त से जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना होना है।
ऐसे में भारत-श्रीलंका सीरीज 10 अगस्त से 25 अगस्त के बीच आयोजित हो सकती है। हालांकि इस सीरीज को लेकर आधिकारिक तारीखों का ऐलान भले ही बाकी हो, लेकिन लगभग यह तय माना जा रहा है कि दोनों टीमें अगस्त में भिड़ेंगी।
रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी तय
बता दे इस संभावित भारत-श्रीलंका सीरीज की सबसे बड़ी और रोमांचक खबर यह है कि इसमें भारत के दो महान खिलाड़ी—रोहित शर्मा और विराट कोहली—की धमाकेदार वापसी हो सकती है।
टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से वे पहले ही संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में बांग्लादेश सीरीज़ के स्थगन के बाद ऐसा लग रहा था कि फैंस को दोनों दिग्गजों को देखने के लिए और लम्बा इंतज़ार करना पड़ेगा, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ संभावित इस टूर ने उम्मीदें जगा दी है कि विराट और रोहित अगस्त में ही एक साथ मैदान पर उतर सकते हैं।
पिछली भारत-श्रीलंका भिड़ंत और गौतम गंभीर का पहला कार्यकाल
इसके अलावा आपको याद दिला दे भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज़ जुलाई 2024 में खेली गई थी, और वह सीरीज़ गौतम गंभीर के भारतीय टीम के हेड कोच बनने के बाद उनका पहला आधिकारिक असाइनमेंट भी था। रिकॉर्ड के हिसाब से उस सीरीज में भारत ने T20 सीरीज में विजय हासिल की थी, लेकिन वनडे में श्रीलंका ने चौंकाते हुए भारत को हरा दिया था।
ऐसे में यह आगामी सीरीज़ दोनों टीमों के लिए रिवेंज और आत्मविश्वास दोनों का मामला बन जाएगी।
श्रीलंका के खिलाफ संभावित टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या(उप-कप्तान), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.
डिस्क्लेमर: यह संभावित टीम और विश्लेषण लेखक की निजी राय पर आधारित है। BCCI ने अब तक श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आधिकारिक स्क्वाड की घोषणा नहीं की है।
Also Read: रोहित-शमी-जडेजा ड्रॉप, जायसवाल-साई की एंट्री, श्रीलंका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स