हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से कई बड़े रिकॉर्ड्स बना रखे हैं, जिन्हें तोड़ पाना आने वाले कई सालों तक किसी के बस की बात नहीं है। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम उनके बल्ले से निकली 309 रनों की पारी की बात करने जा रहे हैं, जो कि उन्होंने रणजी क्रिकेट में खेली है और इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
रणजी क्रिकेट में Rohit Sharma का कमाल

बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हम जिस 309 रनों की पारी की बात कर रहे हैं यह पारी उन्होंने साल 2009 रणजी ट्रॉफी में खेली थी। इस दौरान उन्होंने नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए 322 गेंदों में नाबाद 309 रन बनाए थे। वह करीब 458 मिनट मैदान पर टिके रहे और उनका स्ट्राइक रेट 95.96 का रहा। इस दौरान उन्होंने कुल 42 बाउंड्रीज जड़ी।
42 बाउंड्रीज के बलबूते हिटमैन ने ढाया कहर

मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उस दौरान 38 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े। वह अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने 151 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 648 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
मालूम हो कि मुंबई और गुजरात के बीच यह मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेला गया। इस दौरान गुजरात के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय किया, जो कि उनके लिए बेहद ही खराब रहा। क्योंकि वो दिन था हिटमैन रोहित शर्मा का। रोहित ने नाबाद 309 रन और सुशांत मराठे ने 144 रन की पारी खेल 648 रन (घोषित) बनाए। इस दौरान गुजरात के लिए नीरज पटेल और ईश्वर चौधरी दो-दो विकेट लेने में कामयाब हुए।
रनों का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम पहली पारी में 502 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान कप्तान पार्थिव पटेल सबसे ज्यादा 149 रन बनाने में कामयाब रहे। दूसरे टॉप रन स्कोरर रहे भाविक ठाकर, जिन्होंने 122 रन बनाए। मुंबई के लिए धवल कुलकर्णी और आविष्कार साल्वी तीन-तीन विकेट लेने में सफल रहे।
अपनी सेकंड पारी में मुंबई की टीम खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बना सकी और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस दौरान सुशांत मराठे 81 रन वहीं साहिल कुकरेजा 84 रन बनाने में सफल रहे।
कुछ ऐसा है रोहित शर्मा का फर्स्ट क्लास करियर
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अगर हम फर्स्ट क्लास करियर पर नजर डालें तो वह भी काफी बेहतरीन है। हिटमैन ने अब तक 129 फर्स्ट क्लास मैचों में 9318 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49.04 की औसत और 61.5 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की है। उन्होंने 29 शतक और 38 अर्धशतक जड़े हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 309 रन का है।