टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा ओडीआई टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इन्होंने अपने करियर का आखिरी ओडीआई मैच साल 2023 में खेला था और इसके बाद से ही ये बाहर चल रहे हैं। कोई समर्थक अब यह मांग भी नहीं करता है कि, सूर्या को भारतीय टीम में मौका देना चाहिए।
मगर अब खबरें आई हैं कि, अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भेजा जा सकता है। इस खबर को सुनकर सभी समर्थक यह सोच में पड़ गए हैं कि, जब टीम का ऐलान हो गया है तो इन्हें आखिरकार मौका किसकी जगह पर दिया जाएगा।
Suryakumar Yadav को मिल सकता है चैंपियंस ट्रॉफी में मौका
टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हवाले से यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम के साथ जोड़ा जा सकता है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि, सूर्या को भारतीय टीम में एक खतरनाक खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के रूप में मौका दिया जा सकता है।
इस खिलाड़ी को रिप्लेस करेंगे Suryakumar Yadav
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बारे में यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हे चैंपियंस ट्रॉफी में रिप्लेसमेंट के रूप में भेजा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन्हें श्रेयस अय्यर की जगह भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बनाया जाएगा। श्रेयस इस समय भारतीय टीम के साथ हैं और अगर इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज में ये फेल होते हैं तो फिर इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
कुछ इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 37 मैचों की 35 पारियों में 25.76 की औसत और 105.02 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 773 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 4 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी में अपना फेयरवेल मैच खेल सकता ये दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, रोहित-कोहली कंधे में घुमाकर दे सकते विदाई