पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे विध्वंसक बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) की गिनती उन चुनिंदा खिलाड़ियों में की जाती है जिन्होंने ओडीआई क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है। लेकिन इसके बावजूद भी इन्हें पाकिस्तान की टीम से बाहर कर दिया गया है। फखर जमान को पाकिस्तान की मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के दौरे पर ओडीआई सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। लेकिन फखर जमान (Fakhar Zaman) इकलौते ऐसे बल्लेबाज नहीं हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में यह कारनामा किया है। इनके अलावा भी एक और बल्लेबाज था जिसने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक तो लगाया मगर इस बल्लेबाज को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
Fakhar Zaman ने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगाया था दोहरा शतक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) ने ओडीआई क्रिकेट में जिम्बाब्वे के खिलाफ ओडीआई सीरीज में दोहरा शतक लगाया था और इस दौरान इन्होंने सभी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी। इन्होंने साल 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ओडीआई सीरीज के चौथे मैच में खेली थी। इस मैच के दौरान इन्होंने 156 गेदों का सामना करते हुए 24 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 210 रन बनाए थे। इस आक्रमक पारी के दौरान इनका स्ट्राइक रेट करीब 134.61 का था।
इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने भी लगाया है दोहरा शतक
फखर जमान (Fakhar Zaman) के साथ ही पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शारजील खान ने भी लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है। इन्होंने यह पारी पाकिस्तान कप 2022 में खेली थी। सिंध और ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के दरमियान खेले गए इस मैच में शरजील खान ने 136 गेदों का सामना करते हुए 19 चौकों और 14 छक्कों की मदद से 206 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान शरजील खान का स्ट्राइक रेट करीब 151.47 का था।
इस प्रकार का रहा है शरजील का करियर
अगर बात करें पाकिस्तान के बल्लेबाज शरजील खान के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में रनों के अंबार लगाए हैं। शरजील खान ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 131 लिस्ट ए मैचों की 131 पारियों में 40.50 की औसत और 114.51 के स्ट्राइक रेट से 5184 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 14 शतकीय और 27 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6….. फखर जमान की आई आंधी, जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए ODI में ठोक डाला 210 रन का दोहरा शतक