Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 में हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार फ्लॉप होते चले आ रहे हैं। चार मैचों में अब तक उन्होंने सिर्फ 38 रन बनाए हैं।
हालांकि इन सब चीजों के बीच उनके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है, क्योंकि अब भारत के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में से एक में उनके नाम का स्टैंड बनने जा रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और किस स्टेडियम में उनके नाम का स्टैंड बन रहा है।
बनने जा रहा है Rohit Sharma का स्टैंड
बता दें कि हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भले ही इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है। लेकिन ओवरऑल उनका क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। साल 2006 में प्रोफेशनल क्रिकेट में कदम रखने के बाद से ही वह पूरी दुनिया पर राज कर रहे हैं। वह भारत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं और हाल ही में वह इंडिया को दो ट्रॉफी जिताकर आ रहे हैं। इस वजह से उनके नाम का स्टैंड बनने जा रहा है।
वानखेड़े में बनेगा स्टैंड
एमसीए की एपेक्स काउंसिल की बैठक में एसोसिएशन ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम पर एक स्टैंड रखने पर चर्चा की है और बहुत जल्द इस पर फाइनल फैसला लिया जा सकता है। मालूम हो कि हिटमैन से पहले कई अन्य भारतीय दिग्गजों के नाम का स्टैंड भी बन चुका है।
🚨 ROHIT SHARMA STAND AT WANKHEDE 🚨
– In the Apex Council meeting of MCA, the association discussed naming one stand on Rohit Sharma. [@pdevendra From Express Sports] pic.twitter.com/CLONGdQcuq
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 8, 2025
कुछ ऐसा है रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर
साल 2006 में डोमेस्टिक क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2007 में भारत के लिए डेब्यू किया और अब तक उन्होंने 499 मैचों की 532 पारियों में 42 की औसत से 19700 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 87 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 49 शतक और 108 अर्धशतक भी दर्ज हैं। वह भारत को बतौर कप्तान दो आईसीसी इवेंट जीता चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने इंडिया को दो एशिया कप भी जिताया है। हालांकि इसके अलावा बतौर प्लेयर भी उन्होंने जो इंडियन क्रिकेट को दिया है वह बहुत बड़ी उपलब्धि है।